खीरी में गैंगरेप के बाद बच्‍ची की हत्‍या पर बोले अखिलेश, दिल दहला देने वाली है दरिंदगी, UP में चल रहा अपराध का राज

अपराधियों को संरक्षण

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। लखीमपुर खीरी में 13 साल की बच्‍ची कि गैंगरेप के बाद हत्‍या ने एक बार फिर योगी सरकार को विपक्ष के निशाने पर ला खड़ा किया है। यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने रविवार को इस मामले को लेकर उत्‍तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है।

अखिलेश ने खीरी में हुई घटना को लेकर कहा है कि 13 साल की बच्ची के साथ हुई दरिंदगी दिल दहला देने वाली है। बच्‍ची की दुष्कर्म के बाद हत्या की गईं। उसकी जीभ कटी थी और आंखें बाहर निकल आई थी। उत्तर प्रदेश में अपराध, अराजकता और आतंक का राज चल रहा है।

अपने एक बयान में सपा अध्‍यक्ष ने कहा कि भाजपा राज में बच्चियों और महिलाओं का उत्पीड़न चरम पर है। “बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं” का नारा सिर्फ छलावा साबित हुआ है, क्योंकि जब घर-बाहर बेटी सुरक्षित ही नहीं है तो वह कहां और कैसे पढ़ेगी? भाजपा सरकार पुलिस-प्रशासन पर लगाम लगाने में भी पूरी तरह से फेल है।

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें- लखीमपुर में बच्‍ची से गैंगरेप के बाद दरिंदों ने कर दी निर्ममता से हत्‍या, खेत में मिली लाश, ग्रामीणों में रोष

अन्‍य घटनाओं का जिक्र करते हुए अखिलेश ने कहा कि शामली के जलालाबाद क्षेत्र में एक 11 वर्षीय बालक का अपहरण और गला दबाकर हत्या कर दी गई। उसके शरीर में दो जगह दांत से काटने के निशान थे। कानपुर में महिला की हत्या की गई। ललितपुर में युवक की गोली मारकर हत्या की दी गई। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर वाराणसी में घर में घुस कर एक युवक की हत्या हुई। बलिया में एक बुजुर्ग की जान ली गई। गोण्डा के मनकापुर के ग्राम बल्लीपुर पासी पुरवा में युवक की हत्या कर दी गई। अपनी बहन के साथ छेड़छाड़ के विरोध पर दंबगों ने उसे चाकू से गोद डाला। अयोध्या में पति पत्‍नी पर हमला हुआ। प्रतापगढ़ में भरी पंचायत में पिता-पुत्र की हत्या सत्‍ता संरक्षित तत्वों ने की।

यह भी पढ़ें- सपा का पलटवार, “अभिषेक मिश्रा बोले, लखनऊ से नोएडा तक मौजूद है प्रमाण, सत्‍ता में रहने पर मायावती लगवातीं हैं किसकी मूर्तियां

हमला जारी रखते हुए अखिलेश ने कहा कि इन घटनाओं से स्पष्ट है कि भाजपा सरकार में अपराधियों को किसी का खौफ नहीं रह गया है। एक तरह से यह सरकार ही अपराधियों को प्रश्रय देने वाली बन गई है। यूपी के पूर्व सीएम ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश में अपराधी बेलगाम हैं। उनका खौफ अब तो खाकी पर भी दिखाई पड़ने लगा है। कई जगह अपराधियों के हमलों में पुलिस के जवान हताहत हुए हैं।