आरयू वेब टीम।
कुशीनगर में हुए दिल दहला देने वाले हादसे के बाद योगी सरकार के साथ ही रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी मृतक के परिजनों को दो-दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। रेल मंत्रालय से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दो-दो लाख रुपए के प्रदेश सरकार की ओर से आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।
Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath at site of the accident in which 13 school students died after collision between a school van and train, in Kushinagar pic.twitter.com/LDi4gRWcgj
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 26, 2018
वहीं हादसे की भयावहता को देखते हुए यूपी के सीएम मृतक के परिजनों से मुलाकात करने और हादसे से जुड़ें पहलुओं का जायजा लेने कुशीनगर पहुंचे हैं। दूसरी ओर हादसे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, गृहमंत्री राजनाथा सिंह, रेल मंत्री पीयूष गोयल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पाण्डेय, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, यूपी के डीजीपी ओपी सिंह समेत तमाम दिग्गजों ने सोशल मीडिया के जरिए अफसोस जताया है।
नीचे देखें हादसे के बाद किसने क्या कहा-
कुशीनगर, उतर प्रदेश में मासूम बच्चों को ले जा रही बस की दुर्घटना के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ है। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोकाकुल परिवारों तथा घायल हुए लोगों, ख़ासकर बच्चों के साथ हैं – राष्ट्रपति कोविन्द
— President of India (@rashtrapatibhvn) April 26, 2018
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में हुई दुर्घटना में कई बच्चों की मृत्यु के समाचार से मुझे गहरा दुःख पहुँचा है. मैं मृतक बच्चों के परिवारों को अपनी शोक संवेदना प्रेषित करता हूँ. हादसे की जाँच के आदेश रेल मंत्रालय द्वारा दे दिए गए हैं.
— Rajnath Singh (मोदी का परिवार) (@rajnathsingh) April 26, 2018
कुशीनगर जिले में हुए दुर्भाग्यपूर्ण ट्रेन दुर्घटना में स्कूली बच्चों की मृत्यु पर गहरा दुःख पंहुचा। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं परिजनों को संबल देने की प्रार्थना करता हूँ। दुर्घटना से प्रभावित लोगों के समुचित इलाज की व्यवस्था कराने व हर सम्भव मदद करने के निर्देश दिए हैं।
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) April 26, 2018
कुशीनगर में हुए दर्दनाक बस हादसे में 13 मासूम बच्चों की मौत की खबर सुनकर आहत हूँ। स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मेरा अनुरोध है कि दुर्घटना से प्रभावित परिवारों की हर संभव तरीके से मदद करें।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 26, 2018
कुशीनगर में हुए हादसे में स्कूली बच्चों की मृत्यु का दुःखद समाचार मिला, मैंने सीनियर अधिकारियों द्वारा हादसे की इन्क्वायरी के निर्देश दिए हैं, मृतको के परिवार जनों को रेलवे की ओर से दो लाख रुपये की सहायता दी जायेगी जो उप्र सरकार द्वारा दी जा रही दो लाख की राशि के अतिरिक्त होगी।
— Piyush Goyal (मोदी का परिवार) (@PiyushGoyal) April 26, 2018
कुशीनगर में हुआ स्कूली वैन हादसा बेहद दुखद और हृदयविदारक है, जिससे बहुत आहत हूँ।दुर्घटना में दिवंगत बच्चों की आत्मा की शान्ति के लिये ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ। हम पूरी तरह पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं, ज़िला प्रशासन और रेलवे को तत्काल हर तरह की मदद करने को कहा गया है।
— Dr. Mahendra Nath Pandey (मोदी का परिवार) (@DrMNPandeyMP) April 26, 2018
बच्चों की हादसे में मौत से मन बहुत दुखी है.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 26, 2018
#अत्यंत_दुखद_सूचना आज #कुशीनगर में ट्रेन व स्कूल वाहन के बीच दुर्घटना हो गई जिसमें 8 बच्चे घायल तथा 13 बच्चों की #दर्दनाक_मृत्यु हो गई मैं परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना करता हूं कि घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ व दिवंगत बच्चों की आत्मा को शांति व परिजनों को सहनशक्ति प्रदान करें
— Keshav Prasad Maurya (मोदी का परिवार) (@kpmaurya1) April 26, 2018
यह भी पढ़ें- कुशीनगर हादसे पर मायावती ने दुख व्यक्त करते हुए उठाएं ये सवाल
https://twitter.com/dgpup/status/989342861895188480