कुशीनगर-सहारनपुर में जहरीली शराब से हुई मौतों पर CM योगी ने दिए कार्रवाई के निर्देश, मुआवजे का भी ऐलान

योगी आदित्‍यनाथ
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी के कुशीनगर और सहारनपुर जनपद में अवैध शराब से हुई लोगों की मौतों पर संज्ञान लेने के साथ ही शराब से हुई मौतों पर दुख जताया है। दोनों जनपदों के जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पीड़ित लोगों को उचित चिकित्सा सहायता दी जाए।

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने इन घटनाओं में मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये तथा बीमार हुए लोगों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा भी की है। योगी ने प्रमुख सचिव आबकारी को इन दोनों जनपदों के जिला आबकारी अधिकारियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है।

यह भी पढ़ें- योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, मिट्टी जांच घोटाले में नौ अफसर निलंबित, चार कंपनियां ब्‍लैक लिस्‍टेड, FIR भी होगी दर्ज

वहीं योगी ने कहा कि पुलिस और आबकारी विभाग मिलकर 15 दिन जॉइंट ऑपरेशन चलाएं और अवैध शराब के धंधे को ध्वस्त कर दें। साथ ही उन्होंने डीजीपी को भी पुलिस अधिकारियों की जवाबदेही तय करने को कहा है।

बताते चलें कि यूपी और उत्तराखंड में जहरीली शराब ने अब तक 44 लोगों की जाने ले लीं हैं, जबकि अन्य की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। वहीं स्थिति को देखते हुए मरने वालों की संख्‍या में बढ़ोतरी होना तय माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें- जहरीली शराब ने बरपाया कहर, यूपी-उत्तराखंड में 44 लोगों की मौत,