शादी से इंकार करने पर प्रेमी ने भाई के साथ मिलकर धड़ से अलग किया था बसंती का सिर

प्रेमी ने धड़ से अलग किया सिर
बसंती। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। बीकेटी इलाके में चार दिन पहले युवती का सिर धड़ से अलग कर की गयी सनसनीखेज हत्‍या का सोमवार को राजधानी पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस के मुताबिक बसंती की हत्‍या किसी और ने नहीं बल्कि उसके ही प्रेमी ने शादी से इंकार करने पर अपने चचेरे भाई के साथ मिलकर की थी।

पुलिस ने हत्‍या में शामिल सिरफिरे प्रेमी के साथ ही चचेरे भाई को भी गिरफ्तार करते हुए, हत्‍या में इस्‍तेमाल चाकू और युवती का मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है। आज इस सनसनीखेज हत्‍या का खुलासा एक प्रेसवार्ता में कर एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि विश्रामपुर गांव निवासी बसंती(24) की हत्‍या के मामले में मडि़यांव इलाके के नौबस्‍ता खुर्द(गायत्रीनगर) निवासी प्रेमी अमित रावत व अमित के चचेरे भाई राहुल रावत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

ऐसे दिया घटना को अंजाम-

सर्विलांस के सहारे आज सुबह राहुल के घर तक पहुंची पुलिस को राहुल ने बताया कि उसका चचेरा भाई अमित रावत बसंती से शादी करना चाहता था, लेकिन दूसरी बिरादरी का होने के चलते बसंती ने शादी से इंकार कर दिया था। हाल ही में अमित को पता चला था कि बसंती की शादी होने वाली है, जिसपर अमित ने उसकी हत्‍या करने की ठान ली। घटना वाली रात दोनों बसंती के गांव पहुंचें और अमित ने एक बार बात करने के लिए बसंती को मोबाइल पर कॉल कर बाग में बुलाया था। जिसके बाद वहां पहुंची बसंती का अमित ने गला काटकर सिर धड़ से अलग कर दिया और दोनों भाग निकलेेे।

प्रेमी ने धड़ से अलग किया सिर
आरोपितों को पेश कर हत्या का खुलासा करते एसएसपी साथ में एएसपी ग्रामीण।

यह भी पढ़ें- साथ रहने से किया मना तो प्रेमिका पर गड़ासे से हमला कर, प्रेमी ने दे दी जान

पुख्‍ता सबूतों के साथ गिरफ्तार हुए आरोपित

एएसपी ग्रामीण गौरव ग्रोवर ने बताया कि हत्‍या में शामिल दोनों भाईयों के खिलाफ पुलिस के हाथ ठोस सबूत लगे हैं। बसंती की कॉल डिटेल के अलावा अमित के मोबाइल की लोकेशन भी घटनास्‍थल पर मिली है, साथ ही बसंती का मोबाइल जहां राहुल के घर से बरामद हुआ है। वहीं हत्‍या में इस्‍तेमाल चाकू और घटना के समय अमित द्वारा पहने कपड़ों को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।

यह भी पढ़ें- अवैध संबंध में बाधक बनने पर पत्‍नी के प्रेमी ने की थी टेंट हाउस कारोबारी की हत्‍या, गिरफ्तार

दो साल से हो रही थी बात

इंस्‍पेक्‍टर बीकेटी ने बताया कि अमित पेंटिंग का काम करता था, जबकि बसंती के गांव के युवक भी यही काम करते थे। अमित के गांव आने-जाने के दौरान बसंती से उसकी मुलाकात हुई। दोनों करीब दो सालों से आपस में बातचीत करने के साथ ही मिलते भी थे। अमित बसंती के प्‍यार में पागल था और उससे शादी करना चाहता था, हालांकि दूसरी बिरादरी में शादी करके बसंती अपने परिवारवालों को नाराज नहीं करना चाहती थी। इसी वजह से उसने अमित से शादी करने से इंकार कर दिया था।

यह भी पढ़ें- बहन को बाग में प्रेमी के साथ देखते ही भाइयों ने युवक को मार डाला

हत्‍या के खुलासा में इनकी रही अहम भूमिका

सर्विलांस सेल प्रभारी सुधीर त्‍यागी, इंस्‍पेक्‍टर बीकेटी तेज प्रकाश सिंह, एसआइ अवधेश शुक्‍ला, मनोज पाठक, देवेश चन्‍द्र मिश्रा व सर्विलांस सेल के सिपाही मनोज श्रीवास्‍तव, धर्मेंद्र तिवारी, वीर सिंह, रामनिवास शुक्‍ला, सुदीप कटियार व सूरज सिंह आदि।

पूरा मामला जानने के लिए यहां क्लिक करें- लखनऊ में घर से निकली युवती की निर्मम हत्‍या, धड़ से इतनी दूर मिला सिर