नशे मे धुत शिक्षा विभाग के बाबू ने गश्‍त कर रहे सिपाहियों को स्कॉर्पियो से रौंदा एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

नशे में सिपाही को रौंदा
स्कॉर्पियो की हालत बता रही थी हादसे के समय की उसकी स्पीड।

आरयू संवाददाता, 

लखनऊ। राजधानी के पीजीआई इलाके में बीती रात बाइक से गश्‍त कर रहे दो सिपाहियों को नशे में धुत शिक्षा विभाग के बाबू ने स्‍कॉर्पियो से टक्‍कर मार दी। हादसे में जहां एक सिपाही की मौत हो गयी वहीं दूसरे की हालत ट्रॉमा सेंटर में गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद मौके से भाग रहे बाबू को लोगों ने पकड़ने के साथ ही पुलिस के हवाले कर दिया। जबकि साथी मौके से भागने में सफल रहा। पुलिस बाबू के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच कर रही है।

नशे में सिपाही को रौंदा
रवींद्र कुमार। (फाइल फोटो)

बताया जा रहा है कि पीजीआइ कोतवाली की कल्ली पश्चिम पुलिस चौकी मे तैनात सिपाही रवींद्र कुमार सिंह व रमाकांत बीती रात इलाके में ड्यूटी के दौरान बाइक से गश्‍त कर रहे थे। रात करीब एक बजे कल्ली पश्चिम के समीप पीछे से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो (यूपी 70 डीआर 7267) ने सिपाही की मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के समय चालक के नशे में धुत होने के चलते स्‍कार्पियो तेज आवाज के साथ हाइवे के किनारे खंभे से टकराई।

यह भी पढ़ें- दर्दनाक: मुजफ्फरपुर में बोलेरो ने स्‍कूली बच्‍चों को कुचला, नौ की मौत 24 घायल

टक्कर इतना जबरदस्‍त थी कि रवींद्र कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि सिपाही रमाकांत गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्‍कर होती देख आसपास के लोगों और राहगीरों ने स्‍कार्पियों चालक को पकड़ने के साथ ही हादसे की जानकारी पुलिस को दी।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पीजीआइ पुलिस ने दोनों सिपाहियों को ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। जहां डॉक्‍टरों ने जांच के बाद रविंद्र को मृत घोषित कर दिया। वहीं रमाकांत का गंभीर अवस्‍था में उपचार चल रहा है। जबकि रविंद्र के शव को पुलिस ने पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

नशे में सिपाही को रौंदा
भर्ती सिपाही रमाकांत।

पीजीआइ पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया स्‍कॉर्पियो चालक संदीप कुमार मिश्र इलाहाबाद जिले के  सिविल लाईन का रहने वाला है। संदीप शिक्षा विभाग में बाबू के पद पर तैनात है। गुरुवार की रात संदीप अपनी स्‍कॉर्पियो से दोस्‍त दीपक के साथ लखनऊ किसी काम से आ रहा था। इस दौरान दोनों शराब के नशे में धुत थे। पुलिस को स्कॉर्पियो से भी शराब की खाली बोतलें, पानी की बोतलें व नमकीन के पैकेट मिले हैं।

दो साल पहले हुई थी रविंद्र की शादी

ड्यूटी के दौरान हादसे में रविंद्र की मौत का पता चलते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया। मूल रूप से फतेहपुर जिले के हटगवां के चकशाह गांव निवासी श्‍यामलाल के बेटे रविंद्र की शादी दो साल पहले ही हुई थी। जिसका साल भर का एक लड़का है। हादस की जानकारी पर राजधानी पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।

यह भी पढ़ें- आगरा एक्‍सप्रेस वे पर कार की टक्‍कर से डॉयल 100 में तैनात सिपाही की मौत

नशे में सिपाही को रौंदा
शराब में मिला नशे का सामान।

वहीं दूसरी ओर अपने एक सिपाही को खोने पर पीजीआइ कोतवाली के साथ ही राजधानी की पुलिस काफी दुखी रही। एसएसपी दीपक कुमार समेत तमाम अधिकारियों ने खुद पोस्‍टमॉर्टम हाउस पहुंचकर हादसे पर शोक जताया।

वहीं हादसे में घायल मूल रूप से इलाहाबाद के पचदेवरा नवाबगंज निवासी सिपाही रमाकांत यादव का हाल जानने उस‍के परिजन ट्रॉमा सेंटर पहुंचे थे। जहां फिलहाल रमाकांत की हालत चिंताजनक बतायी जा रही है।

नशे में सिपाही को रौंदा
पुलिस की गिरफ्त में आरोपित बाबू।

इंस्पेक्टर पीजीआई ने बताया की सिपाही की मौत पूरी कोतवाली के लिए दुख की बात है। यह एक अपूर्णीय क्षति है। नशे में वाहन चलाने वालों पर लगाम कसने की तैयारी के साथ ही शिक्षा विभाग के बाबू से उसके साथी के बारे में छानबीन की जा रही है।

यह भी पढ़ें- गलत दिशा से जा रही बस ने आगरा एक्सप्रेस-वे पर वैन को मारी टक्‍कर, किशोर समेत तीन की मौत