नोएडा न जाने की सलाह मान गए होते योगी तो उपचुनाव में न देखना पड़ता हार का मुंह: अखिलेश

नोएडा न जाने की सलाह
अखिलेश का स्‍वागत करते लोग।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने आज योगी सरकार पर हमला बोला है। उन्‍होंने कहा कि हमने नोएडा न जाने की सलाह दी थी, लेकिन वह नहीं माने। अब चारों उपचुनाव में उन्‍हें हार का मुंह देखना पड़ा। उन्होंने कहा कि हमने अपनी सरकार में सभी मेधावियों को लैपटॉप देकर सम्मानित किया था। यह काम योगी आदित्यनाथ सरकार नहीं कर रही है।

यह भी पढ़ें- अखिलेश ने मारी बाजी, योगी सरकार से पहले बांटा मेधावियों को लैपटॉप

अपने कार्यालय में मेधावियों को लैपटॉप देने का जिक्र करते हुए अखिलेश ने कहा कि चंद रोज पहले हमने कुछ मेधावियों को लैपटॉप बांटा है, अगर प्रदेश में हमारी सरकार होती तो हर मेधावी के हाथ में लैपटॉप होता। उन्होंने कहा कि हर चुनाव में जिन्होंने हमें भला-बुरा कहा उन्हें याद दिलाने के लिए हमने उनसे पहले लैपटॉप बांटा।

यह भी पढ़ें- अखिलेश का मास्‍टर स्‍ट्रोक, हाईस्‍कूल व इंटर के इन टॉपरों को देंगे लैपटॉप

बताइए कितनों को मिला लैपटॉप

वहीं भाजपा के घोषणा पत्र का जिक्र करते हुए सपा मुखिया ने कहा कि प्रदेश सरकार ने घोषणा पत्र में लैपटॉप देने की बात कही थी। केंद्र के चार तथा प्रदेश सरकार के दो बजट जारी हो गए हैं, आप बताइए कितनों को लैपटॉप मिला। उन्होंने आगे कहा कि राजनीति की बातें अधिक नहीं करनी चाहिए क्योंकि कुछ लोगों को बुरा लगता है, लेकिन लोग कहते हैं कि सारा विकास सैफई में हुआ। मैं उनकी बात से सहमत हूं, लेकिन मैं कहता हूं जो अपने गांव और शहर को भूल जाए उससे खराब व्यक्ति कोई नहीं।

इंटरनेट का नाम बदल कर नारद केबल कहें!

इस दौरान अखिलेश यादव डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के सीता जी को टेस्‍ट ट्यूब बताने वाले बयान पर भी निशाने साधते हुए कहा कि डिप्टी सीएम ने जैसा कहा है, उसके अनुसार अब तो इंटरनेट का नाम बदलना पड़ेगा। लगता है इसे नारद केबल कहें। उन्होंने कहा कि मैं ऐसा इस कारण कह रहा हूं, क्योंकि कुछ लोग नारद जी को ऐसी तकनीक वाला बताते हैं। वही हमला जारी रखते हुए उन्‍होंने कहा कि सीता मां के लिए उन्होंने जो कहा वह मैं नहीं कह सकता।

बता दें कि अखिलेश शनिवार को लखनऊ पब्लिक स्कूल में मेधावी विद्यार्थियों के सम्मान समारोह कार्यक्रम में बतौर मुख्‍य अतिथि पहुंचे। जहां उन्‍होंने उक्‍त बातें कहीं। साथ ही मेधावियों को प्रमाण पत्र, ट्राली बैग आदि देकर सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें- बोले दिनेश शर्मा टेस्‍ट ट्यूब बेबी टेक्‍नोलॉजी से पैदा हुई सीता जी,‍ दिए कई उदाहरण