आरयू स्पेशल,
लखनऊ। पिछली सरकार में आपने तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को छात्रों के बीच लैपटॉप बांटते हुए कई बार देखा होगा, लेकिन अखिलेश ने अब योगी सरकार में भी लैपटॉप बांटने का मन बना लिया है। इसलिए अगर अखिलेश छात्रों के बीच लैपटॉप बांटते नजर आएं तो आप आश्चर्य नहीं कीजिएगा।
हालांकि अखिलेश यादव इस बार हाईस्कूल व इंटर की मेरिट लिस्ट के सर्वप्रथम 11-11 छात्र-छात्राओं को ही लैपटॉप देंगे। ये लैपटॉप अखिलेश अपनी ओर से छात्रों को देंगे। आज 10वीं और 12वीं का परिक्षा परिणाम जारी होने के बाद अखिलेश यादव ने हाईस्कूल व इंटर परिक्षा परिणाम लिस्ट के टॉप 11-11 छात्रों को लैपटॉप देने की घोषणा की है।
यह भी पढ़ें- यूपी बोर्ड ने जारी किया 10वीं व 12वीं के नतीजे, इन्होंने किया टॉप, ऐसे देखें रिजल्ट
सोशल मीडिया के जरिए मेधावियों को लैपटॉप देकर उनका उत्सवर्धन करने की बात करने के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री ने पास होने वाले छात्र-छात्राओं के साथ ही उनके घरवालों को भी सफलता की बधाई दी। वहीं अखिलेश यादव ने पिछली प्रदेश सरकार के दौरान हुए एक कार्यक्रम की आज तस्वीर भी अपने ट्वीटर एकाउंट पर शेयर की है, जिसमें लैपटॉप लिए हुई छात्राओं के साथ अखिलेश यादव भी खड़े हैं।
छात्रों को याद तो आएंगे अखिलेश!
आने वाले समय में अखिलेश यादव हाईस्कूल व इंटर के 11-11 टॉपर छात्रों को ही लैपटॉप बांटेगें, लेकिन एक बात तो तय है कि अखिलेश यादव के इस कदम से पिछली सरकार में उनके हाथों से लैपटॉप पा चुके और इस बार अखिलेश सरकार के प्रदेश में नहीं होने के चलते लैपटॉप से वंचित रहने वाले लाखों छात्र व छात्राओं को जहां वह बरबस ही याद आ जाएंगे। वहीं प्रदेश भर के छात्र ये भी सोचने पर मजबूर हो सकते हैं कि अब तक योगी सरकार ने उनके लिए क्या किया। हालांकि दोनों सरकारों के कामों के तुलनात्मक अध्ययन के बाद नई पीढ़ी किसे ज्यादा पसंद करती है, इसका फैसला अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के नतीजों से साफ हो पाएगा।
यह भी पढ़ें- अखिलेश का हमला आजम खां की छवि बिगाड़ने की साजिश कर रही योगी सरकार
यूपी बोर्ड में उत्तीर्ण हुए सभी छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों को बहुत-बहुत बधाई! हाईस्कूल और इंटर दोनों परीक्षाओं में मेरिट लिस्ट में जो सर्वप्रथम 11-11 छात्र-छात्राएं आये हैं, हम उन्हें अपनी तरफ़ से लैपटॉप देकर उनका उत्साहवर्धन करेंगे। pic.twitter.com/8SFi78cdot
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 29, 2018
यह भी पढ़ें- शिक्षामित्रों से मिलने के बाद अखिलेश ने योगी सरकार के सामने उठाई उनकी ये मांगें