उन्नाव, आजमगढ़, मेरठ व अलीगढ़ समेत 17 जिलों के कप्तान बदले, कुल 36 IPS अफसरों का तबादला, देखें लिस्ट

आइपीएस अफसरों का तबादला

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। कानून-व्‍यवस्‍था को लेकर विरोधियों के हमले झेल रही योगी सरकार ने रविवार की रात प्रदेश की पुलिस व्‍यवस्‍था में बड़ा फेरबदल किया है। हाल ही में आजमगढ़ में बवाल होने के बाद प्रदेश सरकार ने आजमगढ़ के साथ ही अलीगढ़, मेरठ, मैनपुरी, बरेली समेत कुल 17 जिलों के पुलिस कप्‍तानों का तबादला कर दिया है।

 लखनऊ समेत दर्जन भर से ज्‍यादा जिलों में तैनात 21 IPS अफसरों का तबादला, देखें लिस्‍ट

तबादले की इस आंधी से भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर को बचाने के आरोपों को लेकर चर्चा में आयी उन्‍नाव की एसपी पुष्‍पांजली देवी भी नहीं बची हैं। सरकार ने उनसे उन्‍नाव जिले की कमान लेते हुए डीजीपी मुख्‍यायलय से संबंध कर दिया है। पुष्‍पांजली के अलावा भी सरकार ने कई आइपीएस अधिकारियों से जिलों की कमान लेकर उन्‍हें कम महत्‍वपूर्ण समझे जाने वाले विभागों का चार्ज दिया है। वहीं साइडलाइन पर चल रहे कुछ आइपीएस अधिकारियों को भी जिलों की कमान सौंपी गयी है। इन सबके अलावा 18 अन्‍य आइपीएस अधिकारियों का भी आज तबादला किया गया है।

 37 IAS के बाद 43 IPS अफसरों का तबादला, गोरखपुर समेत 22 जिलों के कप्‍तान बदलें, देखें लिस्‍ट

36 आइपीएस का ताबदला

36 आइपीएस का ताबदला

 लखनऊ के ADG, IG समेत 26 IPS अफसरों का तबादला, अन्य कई जिलों के आलाधिकारी भी बदलें, देखें लिस्‍ट