13 IPS का ट्रांसफर: जीएल मीना को DG होमगार्ड तो विश्‍वजीत को बनाया गया DG फॉयर सर्विस, ASP के बाद IG गोरखपुर भी भेजे गए PAC

आइपीएस अफसरों का तबादला

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। गुरुवार को 13 पीपीएस अफसरों के ट्रांसफर के कुछ घंटें बाद ही योगी सरकार ने 13 ही आइपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। सुबह जहां पीपीएस अफसर व गोरखपुर दक्षिण के एएसपी ज्ञान प्रकाश चतुर्वेदी का तबादला कर उन्‍हें पीएसी भेज दिया गया है।

वहीं दोपहर में गोरखपुर रेंज के आइजी नीलाब्‍जा चौधरी को भी हटाकर पीएसी के लखनऊ मुख्‍यालय में तैनाती दी गयी है। जबकि उनकी जगह लखनऊ रेंज के आइजी रह चुके जयनारायण सिंह को भेजा गया है। इससे पहले वो पीएसी के लखनऊ मुख्‍यालय में बतौर आइजी तैनात थे।

यह भी पढ़ें- यूपी में 13 ASP का तबादला, गोरखपुर के अपर पुलिस अधीक्षक भेजे गएं PAC, देखें पूरी लिस्‍ट

एक ही दिन में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के क्षेत्र गोरखपुर से पुलिस के अधिकारियों को हटाकर पीएसी भेजे जाने पर चर्चा शुरू हो गयी है। कहा जा रहा है कि मुख्‍यमंत्री अपने क्षेत्र की कानून-व्‍यवस्‍था से संतुष्‍ट नहीं थे, यहीं वजह है कि एक ही दिन पुलिस के दो अधिकारियों पर गाज गिरी।

यह भी पढ़ें- लखनऊ के ADG, IG समेत 26 IPS अफसरों का तबादला, अन्य कई जिलों के आलाधिकारी भी बदलें, देखें लिस्‍ट

इसके अलावा वरिष्‍ठ आइपीएस अफसर जीएल मीना को डीजी विशेष जांच से डीजी होमगार्ड बनाया गया है। जबकि उनकी जगह पर अब महेंद्र मोदी डीजी विशेष जांच की जिम्‍मेदारी संभालेंगे। महेंद्र मोदी इससे पहले डीजी तकनीकी सेवा थे।

वहीं 13 आइपीएस के इस तबादले में एडीजी रेलवे, एडीजी क्राइम, एडीजी लॉजिस्टिक्‍स, एडीजी भ्रष्‍टाचार निवारण संगठन, एसपी सीबीसीआइडी, एसपी कुशीनगर की कुर्सी पर नए अफसरों को तैनाती दी गयी है।

नीचें देखें पूरी लिस्‍ट-

जीएल मीना

यह भी पढ़ें- 30 IPS व 21 PPS अधिकारियों का ट्रांसफर, मेरठ, कानपुर, फैजाबाद समेत 21 जिलों के बदलें कप्‍तान, देखें लिस्‍ट