IPS आलोक शर्मा बने डीजी एसपीजी

डीजी एसपीजी

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस के सीनियर अधिकारी आइपीएस आलोक शर्मा को शुक्रवार को एसपीजी का डीजी नियुक्त किया गया है। अप्वाइंटमेंट कमिटी ऑफ कैबिनेट ने यूपी कैडर के 1991 बैच के इस आइपीएस अधिकारी को प्रोन्नत कर दिया है। अभी आलोक शर्मा एसपीजी में एडीजी के पद पर तैनात थे।

सचिव दीप्ति उमाशंकर की ओर से अधिसूचना जारी की गई है। यूपी पुलिस के इस अधिकारी की सफलता पर उनके साथी गर्व कर रहे हैं। आलोक शर्मा को तेज-तर्रार आइपीएस अधिकारियों में गिना जाता है। साल 2016 में उन्हें प्रतिष्ठित सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस मेडल भी मिल चुका है और साल 2017 में आलोक शर्मा केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए थे।

इसके बाद उन्हें एसपीजी में आइजी बनाया। इसके बाद उन्हें एसपीजी में रहते हुए ही एडीजी के पद पर प्रमोशन मिला। अब उन्हें डीजी का पद दिया गया है। आलोक शर्मा अलीगढ़ के रहने वाले हैं। उनका जन्‍म 15 जून 1966 हुआ था। वे वर्ष 1991 में आइपीएस बने।

16 मार्च 2017 को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के बाद उन्होंने एसएसबी के आइजी का कार्यभार संभाला था। दिसंबर 2017 में उन्हें एसपीजी में आईजी के पद पर तैनात किया गया। इससे पहले वे डीआईजी उत्तराखंड और हरिद्वार, आईजी पीएसी हरिद्वार, इलाहाबाद, बरेली, मेरठ के पद पर तैनात रहे थे। इस दौरान उनकी खासी चर्चा हुई।

यह भी पढ़ें- यूपी में IAS अफसरों का तबादला, देवेंद्र कुशवाहा को मिली अपर निदेशक PGI का चार्ज

एसपीजी में आलोक शर्मा की तैनाती को काफी अहम माना जा रहा है। दरअसल, स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप यानी एसपीजी भारत के प्रधानमंत्री, उनका परिवार और पूर्व प्रधानमंत्रीगण की सुरक्षा की कमान अपने हाथ में संभालता है। यह स्पेशल फोर्स सीधे केंद्र सरकार के मंत्रिमंडल सचिवालय के अधीन होता है। एसपीजी को देश की सबसे पेशेवर और आधुनिकतम सिक्यूरिटी फोर्स में गिना जाता है।

यह भी पढ़ें- यूपी में सात IAS अफसरों का तबादला, रायबरेली-प्रतापगढ़ समेत चार जिलों के बदले DM