UP में आठ जिलों के एसपी समेत 13 IPS अफसरों का तबादला

तबादला

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आठ जिलों के कप्तान समेत 13 आइपीएस अफसरों के तबादले कर दिए। इनमें हरदोई, कानपुर देहात, रायबरेली, हमीरपुर, उन्नाव, सिद्धार्थनगर, खीरी, कुशीनगर समेत आठ जिलों के पुलिस कप्तान भी शामिल हैं।

इस कड़ी में आर्थिक अपराध अनुसंधान में तैनात आनंद राव कुलकर्णी को उन्नाव का नया पुलिस कप्तान बनाया गया है, जबकि उन्नाव में रहे रोहन पी कनय को हटाकर पीएसी प्रयागराज भेजा गया है। हरदोई में एसपी अमित कुमार प्रथम अब यूपी 112 में एसपी होंगे। कानपुर देहात में एसपी के पद पर तैनात अनुराग वत्स को हरदोई का नया पुलिस कप्तान बनाया गया है। वहीं एसपी यातायात राम अभिलाष त्रिपाठी को सिद्धार्थनगर का नया एसपी बनाया गया है।

यह भी पढ़ें- UP में 15 IPS अफसरों का तबादला, SSP आजमगढ़ व गोरखपुर समेत सात जिलों के बदले कप्‍तान

इसके अलावा रायबरेली में तैनात स्वप्निल ममगई को पुलिस उपायुक्त लखनऊ के पद पर तैनाती दी गई है। हमीरपुर में एसपी आलोक कुमार अब रायबरेली के एसपी होंगे। नरेंद्र कुमार सिंह (एसपी प्रयागराज गंगा पार) को हमीरपुर का नया एसपी बनाया गया है।

वहीं एटीएस में एसएसपी विनोद कुमार सिंह को कुशीनगर का नया एसपी नियुक्‍त किया गया है। 35वीं वाहिनी पीएसी (लखनऊ) में तैनात केशव कुमार चौधरी को कानपुर देहात का नया एसपी बनाया गया है। सिद्धार्थनगर के एसपी विजय ढुल अब लखीमपुर खीरी के एसपी होंगे। लखीमपुर खीरी के एसपी सत्येंद्र कुमार को 23वीं वाहिनी पीएसी (मुरादाबाद) भेज दिया गया है। कुशीनगर के एसपी विनोद कुमार मिश्रा को सीबीसीआइडी में एसपी के पद पर भेजा गया है।

यह भी पढ़ें- योगी सरकार की 24 घंटे में दूसरी बड़ी कार्रवाई, भ्रष्‍टाचार के आरोप में SP महोबा को भी किया निलंबित