लखनऊ के ADG, IG समेत 26 IPS अफसरों का तबादला, अन्य कई जिलों के आलाधिकारी भी बदलें, देखें लिस्‍ट

आइपीएस अफसर

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। राजधानी में ताबड़तोड़ डकैती और प्रदेश के कई अन्‍य जिलों में बढ़ती अपराधिक वारदातों के बाद आज योगी सरकार ने पुलिस व्‍यवस्‍था के मामले में बड़ा कदम उठाते हुए लखनऊ व बरेली के एडीजी और आइजी को उनके पदों से हटा दिया है।

यह भी पढ़ें- पदभार ग्रहण कर बोले नवागत DGP, प्रदेश के हर नागरिक को सुरक्षा की भावना देना है प्राथमिकता

लखनऊ जोन के एडीजी की कमान राजीव कृष्‍ण को सौंपी गयी है, वहीं आइजी रेंज के रूप में सुजीत पाण्‍डेय को जिम्‍मेदारी दी गयी है। हालांकि अकसर मुख्‍यमंत्री के आसपास नजर आने वाले राजधानी के एसएसपी दीपक कुमार ताबड़तोड़ डकैतियों के बाद भी अपनी कुर्सी बचाने में सफल रहें हैं।

यह भी पढ़ें- 29 IPS अफसरों का ट्रांसफर, 12 जिले के कप्‍तान बदले, देखें लिस्‍ट

शुक्रवार को किए गए 26 आइपीएस अफसरों के ट्रांसफर की आंधी में गोरखपुर, वाराणसी, मुरादाबाद, मिरजापुर, फैजाबाद, चित्रकूट, सहारनपुर में अहम पदों पर तैनात सीनियर आइपीएस अफसरों को अपनी कुर्सी से हाथ धोना पड़ा है।

यह भी पढ़ें- चार दिन में तीसरी डकैती से दहली राजधानी, अब मलिहाबाद में डकैतों ने हत्‍याकर घरों में की लूटपाट, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, देखें वीडियो

वहीं साइडलाइन पर चल रहे कई पुलिस अधिकारियों को फिल्‍ड में तैनाती देकर योगी सरकार ने कानून-व्‍यवस्‍था संभालने के मामले में उनपर भरोसा जताया है। कानून-व्‍यवस्‍था को लेकर विरोधियों के निशाने पर चल रही योगी सरकार की ये नीति कितनी रंग लाएगी, आने वाले समय मे साफ हो जाएगा।

यह भी पढ़ें- 41 IPS अफसरों का तबादला, आनन्‍द कुमार बने ADG LO, कई जिलों के कप्‍तान भी बदले, देखें लिस्‍ट

26 आइपीएस अफसरों का ट्रांसफर

यह भी पढ़ें- IAS के बाद 54 IPS अधिकारियों का भी तबादला, दीपक कुमार बने SSP लखनऊ