काशी में परियोजनाओं का शिलान्‍यास-उद्घाटन कर बोले मोदी, हमारी सरकार देश के विकास को दो पटरियों पर बढ़ा रही आगे

काशी
परियोजनाओं का उद्धाटन करते पीएम साथ में राज्यपाल, सीएम योगी, महेंद्र पांडेय व अन्य।

आरयू ब्‍यूरो, 

वाराणसी। काशी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र में करीब चार घंटे रहकर पीएम चार स्थानों का दौरा किया। इस दौरान पीएम मोदी ने 3382 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया।

मोदी ने डीरेका में कन्वर्जन लोको इंजन को हरी झंडी दिखाई। इसके बाद उन्‍होंने सीरगोवर्धनपुर पहुंचकर वहां स्थित रविदास मंदिर में मत्था टेक और  ट्रस्टियों से बातचीत कर हालचाल लिया। पीएम ने रविदास जयंती के मौके पर देश‍-विदेश से वाराणसी पहुंचे मेहमानों को मंच से संबोधित भी किया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने रोहनिया के औढ़े गांव में एक जनसभा को भी संबोधित किया।

अपने संबोधन में मोदी ने जनता से कहा कि हमारी सरकार देश के विकास को दो पटरियों पर एक साथ आगे बढ़ा रही है, जिनमें पहली पटरी है बुनियादी ढांचा जैसे राजमार्ग, रेलमार्ग, वायुमार्ग, बिजली और इंटरनेट। जबकि दूसरी पटरी है गरीब, किसान, श्रमिक, मध्यम वर्ग, माता बहनों का सम्मान। सब आसान बनाने की दिशा में हम काम कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में सबसे बड़ा आतंकी हमला, CRPF के 42 जवान शहीद, जैश ने ली जिम्मेदारी

उन्‍होंने कहा कि विकास की इन दो पटरियों पर तेज गति से देश तभी दौड़ पा रहा है जब काशी ने, उत्तर प्रदेश ने और पूरे देश ने एक मजबूत सरकार के लिए, पूर्ण बहुमत वाली सरकार के लिए पिछले चुनाव में वोट दिया था। प्रधानमंत्री ने कहा कि बनारस में जिन योजनाओं का उन्होंने शिलान्यास किया था, उन्हें तय समय पर पूरा कर आपको समर्पित किया जा रहा है।

काशी को नए भारत का केंद्र बनाने में सफल हुए हैं हम 

मोदी ने कहा कि यहां भी सामान्य नागरिकों के जीवन को सरल और सुगम बनाने वाली परियोजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास किया गया है। इसकी सभी को बधाई। काशी को नए भारत का नई उर्जा का केंद्र बनाने में हम सफल हुए हैं। ऐसे इंजन को हरी झंडी दिखाने का मौका मिला जो डीजल से चलता था अब बिजली से चलेगा। अब नए इंजन की ताकत भी डबल हो जाएगी। यह काम डीरेका में पहली बार हुआ है। पूरी दुनिया में ऐसा प्रयोग पहली बार हुआ। मेक इन इंडिया के प्रयोग से भारतीय इंजीनियरिंग का लोहा मनवाया है। रेलवे को और सशक्‍त और गति बढाने में मदद मिलेगी। डिजाइन और निर्माण से जुडे लोगों को बधाई देता हूं। यह काम मेरी काशी और आपके बीच हुआ है। साथ ही मैं बाबा विश्‍वनाथ से, मां गंगे से और आप सबसे आशीर्वाद मांगने आया हूं।

यह भी पढ़ें- बिहार में पुलवामा हमले पर बोले मोदी, जो आग आपके दिल में है, वही मेरे अंदर भी धधक रही

उन्‍होंने कहा कि इस बार केंद्र ने दोनों पर साथ चलते हुए जो बजट पेश किया है उसमें भी अनेक बड़ी योजनाओं का ऐलान किया गया है। मोदी ने कहा कि ऐसे किसान परिवार, जिनके पास पांच एकड़ से कम जमीन है, उनके लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि नामक योजना बनायी गयी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुलवामा आतंकी हमले में जवानों की शहादत पर मंगलवार को कहा कि राष्ट्ररक्षा के लिए अपने स्वजनों को न्यौछावर करने वाले हर परिवार का कर्ज हम सभी पर हमेशा रहेगा। मोदी ने आज परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करने के बाद जनसभा में भाषण की शुरूआत वाराणसी के वीर सपूत रमेश यादव को श्रद्धांजलि देने के साथ की।

इससे पहले राज्‍यपाल राम नाईक, सीएम योगी आदित्‍यनाथ, भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय व अन्‍य दिग्‍गज नेताओं ने बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचकर प्रधानमंत्री का स्‍वागत किया।

यह भी पढ़ें- सपा,बसपा,कांग्रेस को ‘सबका’ की संज्ञा दे बोले योगी, इसमें छिपा विनाश का बीज, इन वर्गों का मानदेय बढ़ाने का भी किया ऐलान