सऊदी के प्रिंस को मोदी के गले लगाने पर कांग्रेस ने पूछा, क्‍या यहीं हैं पुलवामा शहीदों को याद करने का तरीका

सऊदी प्रिंस
गले लगाकर सऊदी के प्रिंस का स्‍वागत करते पीएम मोदी।

आरयू वेब टीम। 

प्रोटोकॉल तोड़कर सऊदी अरब के युवराज (वली अहद) मोहम्मद बिन सलमान का स्वागत करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कांग्रेस ने बुधवार को निशाना साधा है। साथ ही कांग्रेस ने मोदी पर कटाक्ष भरे सवाल करते हुए कहा कि क्या पाकिस्तान की आर्थिक मद्द करने व तथाकथित आतंकवाद विरोधी प्रयासों की तारीफ करने वाले शख्स को गले लगाकर पुलवामा के शहीदों को याद करने का मोदी का यही तरीका है।

कांग्रेस ने कहा कि प्रधानमंत्री सऊदी अरब से कहें कि वह आतंकवाद विरोधी लड़ाई को लेकर पाकिस्तान की तारीफ करने वाले साझा बयान से खुद को अलग करे। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्‍ता रणदीप सुरजेवाला ने सऊदी प्रिंस और मोदी के गले मिलने वाली तस्वीरें और पाक-सऊदी साझा बयान के लिखित ब्यौरे को सोशल मीडिया के माध्‍यम से शेयर किया है।

यह भी पढ़ें- बोले राहुल राफेल घोटाले में सीधे तौर पर शामिल हैं प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्रालय ने भी ऐसा करने था रोका

सुरजेवाला ने ट्वीट में लिखा, ‘‘राष्ट्रीय हित बनाम मोदी जी की गले लगने वाली कूटनीति….प्रोटोकॉल तोड़कर उस व्यक्ति का भव्य स्वागत किया, जिसने पाकिस्तान को 20 अरब डॉलर देने का वादा किया और पाकिस्तान के ‘आतंकवाद विरोधी’ प्रयासों की सराहना की।’ उन्होंने पीएम मोदी से सवाल किया, ‘‘क्या पुलवामा के शहीदों को याद करने का आपका यही तरीका है?

कांग्रेस प्रवक्‍ता ने यह भी कहा कि, ‘‘मोदी जी, क्या आप सऊदी अरब से कहेंगे कि वह पाकिस्तान के साथ जारी उस साझा बयान से पीछे हटे जिसमें मसूद अजहर को वैश्‍विक आतंकवादी घोषित करने की भारत की मांग को वस्तुत: खारिज किया गया है।

बता दें कि सऊदी अरब के युवराज भारत की पहली द्विपक्षीय यात्रा पर आए हैं। इसके बाद आज को राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत के दौरान भी पीएम मोदी ने सऊदी प्रिंस को गले लगाया।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस का मोदी सरकार पर हमला, सुरक्षा खामियों को बताया पुलवामा हमले की वजह, उठाएं ये सवाल

इससे पहले बिन सलमान पाकिस्तान की यात्रा पर गए थे, जहां दोनों देशों के बीच 20 अरब डॉलर के समझौतों पर हस्ताक्षर किये गये थे। वहीं मंगलवार को प्रिंस भारत आएं हैं। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद प्रोटोकॉल तोड़कर एयरपोर्ट पर पहुंचे थे और गले लगाकर उनका स्वागत किया था।

यह भी पढ़ें- पुलवामा में आतंकियों से मुठभेड़ में मेजर सहित पांच जवान शहीद, मास्टरमाइंड समेत जैश के तीन आतंकी भी मारे गए