आरयू वेब टीम।
पुलवामा आतंकी हमले के बाद से खामोश चल रही कांग्रेस ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर न सिर्फ जमकर हमला बोला, बल्कि सरकार की नीतियों पर सवाल भी उठाएं हैं। साथ ही पुलवामा में आत्मघाती हमले को लेकर मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने कहा ये वारदात बड़ी सुरक्षा खामियों के चलते हुई है।
मोदी वादा करें पाक जाकर नहीं डालेंगे ‘झप्पी’
कांग्रेस ने यह भी कहा कि अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वादा करें कि वह पाक जाकर ‘झप्पी’ नहीं डालेंगे और अपने कहे मुताबिक कदम उठाएंगे। वहीं अब तक पार्टी की खामोशी पर बात करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने ट्वीट कर कहा, ”कांग्रेस बेहद जिम्मेदार पार्टी है और वह पुलवामा की घटना के बाद संयमित रही।
छोटी से छोटी घटना पर देते थे भड़काऊ बयान
वहीं नरेंद्र मोदी पर हमला जारी रखते हुए उन्होंने कहा कि 2014 से पहले नरेंद्र मोदी छोटी से छोटी घटना पर बहुत भड़काऊ बयान देते थे और तत्कालीन प्रधानमंत्री का इस्तीफा मांगते थे। उन्होंने कहा कि हमने उरी, संसद हमले और पुलवामा के बाद भी यह नहीं किया, लेकिन बड़ी सुरक्षा खामियों को दूर करना होगा ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा नहीं हो।
यह भी पढ़ें- राहुल ने पुलवामा आतंकी घटना को बताया देश की आत्मा पर हमला, कहा सरकार के साथ खड़ा है पूरा विपक्ष
मनु सिंघवी ने सुरक्षा नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि कुल 78 वाहनों में 2500 जवानों को ले जाने का हास्यास्पद विचार था, सुरक्षाबलों के गुजरते समय ही आम लोगों के वाहनों के आने जाने की इजाजत दी गयी। इतना ही नहीं जैश-ए-मोहम्मद की ओर से आत्मघाती हमले किए जाने संबंधी खुफिया रिपोर्ट की अनदेखी क्यों की गई। क्या 56 इंच के सीने द्वारा यही ध्यान दिया गया?
यह भी पढ़ें- पुलवामा में आतंकियों से मुठभेड़ में मेजर सहित पांच जवान शहीद, जैश के तीन आतंकी भी मारे गए
इसके अलावा कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि मोदी जी आप कहते हैं कि बातचीत करने का समय बीत गया है। शायद आप सही हों, लेकिन अब कहने के मुताबिक करने का समय है। इस दौरान सिब्बल ने 2015 में नरेंद्र मोदी के पाकिस्तान दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि ”आप हमसे वादा करिये कि अब कोई झप्पी नहीं डालेंगे, न अब कोई जन्मदिन का जश्न होगा।
Modiji you say :
It's over , the time to talk
You maybe right , but :
It's time to walk the talk
Promise us :
No more " japphis "
No more birthday bashes
— Kapil Sibal (@KapilSibal) February 19, 2019
मालूम हो कि पुलवामा हमले के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि पार्टी कुछ दिनों तक राजनीतिक चर्चा नहीं करेगी और वह अपने जवानों एवं सरकार के साथ खड़ी है।