अब एक क्लिक पर पता चल जाएगा फाइलों की रफ्तार और अधिकारियों का नजरिया: भाजपा

ई-ऑफिस प्रणाली

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के ई-ऑफिस प्रणाली की शुरूआत करने पर आज भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने इसे अहम बताते हुए कहा कि ई-आफिस से ना सिर्फ जनहित की फाइलों की रफ्तार तेज होगी बल्कि पूरी तरह पारदर्शिता भी आएगी। साथ ही इसके जरिए विकास के कार्यों में भी तेजी आएगी और पत्रावलियां भी पूरी तरह सुरक्षित होगी।

अपने एक बयान में योगी सरकार की बड़ाई करते हुए प्रदेश प्रवक्‍ता ने कहा कि भ्रष्टाचार रोकने और आम लोगों की सेवा के लिए प्रतिबद्ध सरकार ही ई-आफिस जैसा फैसला ले सकती है। पिछली सरकारों के दौरान भ्रष्टाचार से जुड़ी तमाम फाइलों के जलाए जाने की तमाम घटनाएं सामने आती रही हैं, ऐसे में ई-आफिस से ऐसे तत्वों पर भी पूरी तरह लगाम लगेगी जो फाइलों में हेरफेर कर इन फाइलों को जलाने की कोशिश करते थे।

यह भी पढ़ें- ई-ऑफिस प्रणाली की मुख्‍यमंत्री ने की शुरूआत

शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि जनसुनवाई के मामले हों या विकास से जुड़ी योजनाएं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अफसरों को जिम्मेदार और जवाबदेह बनाने में जुटे हुए हैं। जानबूझ कर फाइल लटकाने वाले नौकरशाह उनके निशाने पर हैं। सरकारी विभागों में फाइलों की सुस्‍त चाल पर उन्‍होंने कहा कि अब एक क्लिक पर पता चल सकेगा कि फाइल की प्रगति और अधिकारी का रूख क्‍या है। इससे भ्रष्टाचार पर भी लगाम लगेगी और फाइलों का निस्तारण तेज रफ्तार से हो सकेगा।

यह भी पढ़ें- मन की बात में बोले मोदी, VIP की जगह EPI कल्‍चर का बढ़े महत्‍व