मनी लांडरिंग: ED ने एनोस एक्का की 50 करोड़ की संपत्ति को किया सील

एनोस एक्का
एक्का के घर को सील कर नोटिस चस्‍पा करते ईडी के लोग।

आरयू वेब टीम। 

आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में झारखंड सरकार में मंत्री रहे एनोस एक्का पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई शुरू हो गई है। ईडी ने की टीम ने गुरुवार की सुबह रांची एयरपोर्ट के निकट स्थित एक्का के घर को सील कर दिया। साथ घर के बाहर नोटिस भी चस्पा कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार इस प्रॉपर्टी की कीमत करीब 50 करोड़ रुपये आंकी जा रही है।

यह भी पढ़ें- PNB घोटाला: ED ने पटना में नीरव ग्रुप की फ्रेंचाइजी कंपनी गीताजंलि ज्वेलर्स पर छापेमारी कर करोड़ों के हीरे किए बरामद

झारखंड के कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके एनोस एक्का इस समय सिमडेगा में एक शिक्षक की हत्या के आरोप में जेल में बंद हैं। ईडी के अधिकारियों ने कार्रवाई करने से पहले धन शोधन निवारण अधिनियम की धारा आठ के तहत एडज्युडिकेटिंग अथॉरिटी दिल्ली द्वारा छह दिसंबर, 2010 को पारित आदेश पढ़कर सुनाया। इसके बाद मूल शिकायत संख्या 62/10 के प्रोविजनल अटैचमेंट ऑर्डर को स्पष्ट किया गया। ईडी की इस कार्रवाई का किसी ने कोई विरोध नहीं किया।

यह भी पढ़ें- पूर्व वित्‍त मंत्री के बेटे कार्ति चिदंबरम के आवास पर ED का छापा

बता दें कि एक्‍का मधु कोड़ा मंत्रिमंडल में मंत्री भी रहे, इसी दौरान आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के गंभीर आरोप उन पर लगे। इतना ही नहीं एक्का की पत्‍नी को भी इस मामले में आरोपी बनाया गया है, जिसके बाद वह संपत्ति को अटैच किये जाने क फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट चले गये थे। हाईकोर्ट ने इस संपत्ति को सील करने पर रोक लगा दी थी। इस स्टे पर रोक लगने के बाद ईडी ने संपत्ति सील करने की कार्रवाई की है।

मालूम हो कि एनोस एक्का ने डोरंडा थाना अंतर्गत न्यू अंचल अरगोड़ा के हिनू में एयरपोर्ट रोड पर 22 कट्ठा के प्लॉट पर आलीशान भवन का निर्माण किया है। यह संपत्ति एनोस एक्का की पत्नी मेनन एक्का के नाम पर है।

यह भी पढ़ें- एक्सिस बैंक में आयकर विभाग का छापा, काले से सफेद किये गये 100 करोड़ रुपये