आरयू वेब टीम।
पंजाब नेशनल बैंक में हुए सबसे बड़े घोटाले के जांच की पटना तक पहुंच गई है। जिसके बाद नीरव मोदी ग्रुप से जुड़े संस्थानों पर छापेमारी शुरू हो गई है। प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों की इस छापेमारी में नीरव के ग्रुप की फ्रेंचाइजी कंपनी गीताजंलि ज्वेलर्स से करोड़ों के हीरे बरामद किए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ईडी की टीम अचानक पटना के फ्रेजर रोड स्थिति महाराजा कामेश्वर कॉम्पलेक्स पहुंची और वहां स्थिति गीताजंलि स्टोर पर छापेमारी शुरू कर दी। ईडी की टीम ने शो रूम से लगभग दो करोड़ रुपये के हीरे बरामद किए हैं। कोतावाली थाना क्षेत्र में स्थित यह शो रूम काफी बड़ा है और यहां हीरे के गहनों की खरीद फरोख्त होती है। शो रूम के मालिक विजय और सुजय बताए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- कालेधन के खिलाफ ED की कार्रवाई, 300 से अधिक फर्जी कंपनियों पर छापेमारी
छापेमारी देर रात शुरू हुई और करीब चार घंटे से अधिक चली। अधिकारियों की मानें, तो मोदी और चौकसी को धन शोधन रोकथाम कानून के तहत सम्मन जारी कर एक सप्ताह के भीतर उपस्थित होने को कहा गया है। दोनों आरोपी देश में नहीं हैं इसलिए नोटिस दोनों कारोबारियों की फर्मों के निदेशकों को सौंपे दी गई है।
इससे पहले गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय ने नीरव मोदी और अन्य के ठिकानों पर छापेमारी कर करीब 5100 करोड़ रुपये के मूल्य की डायमंड, ज्वेलरी आदि सीज किया था। प्रवर्तन निदेशालय लगातार छापेमारी कर रही है। बताया जा रहा है कि छापेमारी की कार्रवाई तब तक चलती रहेगी, जब तक अधिक से अधिक संपत्तियां सीज नहीं हो जाती, जिससे बैंक के पैसे को कवर किया जा सके।
इतना ही नहीं पीएनबी घोटाला मामले में एजेंसियों ने नीरव मोदी और उसके पार्टनर के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। ईडी ने पंजाब नेशनल बैंक में 11,400 करोड़ रुपये के कथित फर्जीवाड़े के सिलसिले में अपनी धन शोधन जांच के तहत अरबपति हीरा व्यापारी नीरव मोदी और उसके कारोबार सहयोगी एवं आभूषण श्रृंखला प्रमोटर मेहुल चौकसी को शुक्रवार को सम्मन जारी किया। इसके साथ ही ईडी ने आरोपियों से जुड़ी संपत्तियों की जांच का दायरा बढ़ा दिया।
यह भी पढ़ें- ED ने जब्त की महाभ्रष्ट यादव सिंह की 20 करोड़ की संपत्ति