आरयू ब्यूरो
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कालाधन रखने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का मन बना लिया है, जिसके लिए ईडी पूरे देश में कालाधन रखने वालों बड़ी कार्रवाई करना शुरु कर दी है। प्रवर्तन निदेशालय अधिकरी एक साथ 300 फर्जी कंपनियों के ठिकानों पर छापेमारी कर रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 16 राज्यों के करीब 300 से अधिक फर्जी कंपनियों के ठिकानों पर छापेमारी की बात कही जा रही है। ईडी के सैकड़ों अधिकारी कोलकाता, दिल्ली, बेंगलूरु, मुंबई, चंडीगढ, पटना, हैदराबाद, चेन्नै, कोच्चि आदि में जारी छापेमारी अभियान में जुटे हैं।
सूत्रों की माने तो अब तक के छापेमारी में अनेक महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हो चुके हैं और कई सौ करोड़ के लेन-देन का ब्योरा भी मिला है।
छापेमारी में ईडी ने विश्वज्योति रीयल्टर्स प्राइवेट लिमिटेड, हैदराबाद एवं अन्य कंपनियों की 3.04 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है। इन पर प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत कार्रवाई की गयी है।
दरअसल नोटबंदी के बाद पैसे खपाने के लिए फर्जी कंपनियां बनायी गयी अधिकारियों को संदेह है कि इन कंपनियों के जरिये विदेश पैसा भेजा गया है।