अब बंगलुरू में ईडी ने पकड़े 93 लाख के नए नोट

2000 notes in banglore

आरयू वेब टीम।

देशभर में जहां कैश के नाम पर लोगों की दिक्‍कतें खत्‍म होने का नाम नहीं ले रही, वहीं दूसरी ओर अवैध कारोबार करने वाले लोगों के पास से लाखों करोड़ों रूपए की नई नोटों के मिलने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बंगलुरू से 93 लाख के नए नोट बरामद किए है।

बताया जा रहा है कि ईडी ने इस बरामदगी के साथ ही सात दलालों को भी गिरफ्तार किया है। सभी आरोपित मोटा कमीशन लेकर 1000 500 रुपए के पुराने नोट के बदले लोगों को दो हजार के नए नोट दे रहे थे। ईडी अब आरोपितों से गहन पूछताछ कर रही है। जिससे कि दलालों के गैंग में शामिल अन्‍य लोगों का पता चल सके। ईडी इस बात पर भी फोकस कर रही है कि दलालों को दो हजार के नए नोट कहां से मिल रहे थे।

कार्रवाई के लिए अधिका‍री बनें ग्राहक

बड़े पैमाने पर कालेधन को सफेद करने की शिकायत मिलने पर आज ईडी के अधिकारियों ने एक जाल बुना। दलालों को रंगे हाथ पकड़ने के लिए अधिकारी खुद उनसे ग्राहक बनकर मिले। इस दौरान उन लोगों ने अपनी ब्‍लैक मनी को सफेद करने का ऑफर दिया।