UP में 23 IPS अफसरों का तबादला,जानें किसे मिली कहां तैनाती

आइपीएस अफसरों का तबादला

आरयू ब्यूरो लखनऊ। यूपी में आज बड़े पैमाने पर आइपीएस अफसरों की तैनाती में फेरबदल किया गया है। सोमवार की शाम पुलिस मुख्यालय ने 23 आइपीएस अफसरों को इधर से उधर करते हुए तबादला सूची जारी की है। इनमें वह पुलिस अधिकारी शामिल हैं, जो हाल ही में उत्तर प्रदेश प्रादेशिक सेवा से प्रोन्नत होकर भारतीय पुलिस सेवा में पहुंचे हैं। इनमें से ज्यादातर पीएसी में उप सेनानायक और नागरिक पुलिस में अपर पुलिस अधीक्षक तैनात थे।

इस तबादले में सर्वानंद सिंह यादव को कानपुर में पीएसी की 37वीं वाहिनी के उप सेनानायक से हटाकर यातायात पुलिस में बतौर पुलिस अधीक्षक स्थानांतरित किया गया है। साथ ही रमेश प्रसाद गुप्ता जो कि मेरठ जोन के एडीजी कार्यालय में बतौर पुलिस अधीक्षक तैनात थे। उन्हें लखनऊ साइबर क्राइम में पुलिस अधीक्षक बनाकर भेजा गया है, जबकि गोरखपुर की 26वीं वाहिनी पीएसी के उप सेनानायक राजेश कुमार यादव का स्थानांतरण बतौर पुलिस अधीक्षक लखनऊ साइबर क्राइम में किया गया है।

वहीं बबीता साहू का स्थानांतरण दक्षिणांचल विद्युत निगम आगरा से पुलिस महानिदेशक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक (प्रशासन) के रूप में किया गया है। इसके अलावा लाल साहब यादव जोकि मेरठ की 44वीं वाहिनी पीएसी में उप सेनानायक थे। उनका तबादला लखनऊ पुलिस महानिदेशक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक (प्रशासन) के रूप में किया गया है।

साथ ही ओम प्रकाश यादव बरेली के एडीजी कार्यालय में तैनात थे। जिसको बन एसएसएफ का सेनानायक बनाकर लखनऊ भेजा गया है। महात्मा प्रसाद उत्तर प्रदेश भ्रष्टाचार निवारण संगठन में अपर पुलिस अधीक्षक थे। उन्हें स्टेट क्राईम रिकॉर्ड ब्यूरो लखनऊ में पुलिस अधीक्षक बनाकर भेजा गया है, जबकि डॉ. भीम प्रिय अशोक को प्रशिक्षण निदेशालय से स्थानांतरित करके लखनऊ खाद्य प्रकोष्ठ का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है।

यह भी पढ़ें- यूपी में तीन IAS अफसरों के तबादला, विशेष सचिव राजस्व बनें राकेश कुमार

इसके अलावा बाराबंकी पीएसी बटालियन के उप-सेनानायक अरविंद मिश्रा का स्थानांतरण कानपुर नगर में क्षेत्रीय पुलिस अधीक्षक अधिसूचना के रूप में तैनाती दी गई है। साथ ही अनिल कुमार सिंह का स्थानांतरण उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ से पीएसी की बटालियन इटावा में बतौर सेनानायक किया गया है।

इन्‍हें मिली तैनाती-

लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में एडिशनल डीसीपी सरवन कुमार सिंह को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में ही डीसीपी नियुक्त किया गया है।

हाफिजुर रहमान उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड में अपर पुलिस अधीक्षक थे, उन्हें आर्थिक अपराध अनुसंधान संस्थान कानपुर में पुलिस अधीक्षक बनाकर भेजा गया है।

सीबीसीआईडी लखनऊ में अपर पुलिस अधीक्षक केशव चंद गोस्वामी का स्थानांतरण सीबीसीआईडी लखनऊ में ही बतौर पुलिस अधीक्षक कर दिया गया है।

राजधारी चौरसिया आर्थिक अपराध शाखा लखनऊ में अपर पुलिस अधीक्षक थे, उन्हें यही पुलिस अधीक्षक बना दिया गया है।

वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में तैनात एडिशनल डीसीपी प्रबल प्रताप सिंह को प्रोन्नत करते हुए डीसीपी नियुक्त किया गया है।

राजेश कुमार को लखनऊ स्पेशल इन्वेस्टिगेशन सेल में ही प्रोन्नत करते हुए पुलिस अधीक्षक विशेष जांच बनाया गया है।

गिरिजेश कुमार सीबीसीआईडी लखनऊ में अपर पुलिस अधीक्षक थे। उन्हें पदोन्नत करते हुए सीबीसीआईडी पुलिस अधीक्षक बना दिया गया है।

शैलेंद्र कुमार राय आजमगढ़ इंटेलिजेंस डिवीजन में एडिशनल एसपी थे। उन्हें आजमगढ़ में ही एसपी इंटेलिजेंस बनाया गया है।

कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में एडिशनल डीसीपी शिवाजी को पदोन्नत करते हुए डीसीपी बना दिया गया है।

आदित्य कुमार शुक्ला को लखनऊ सतर्कता अधिष्ठान में एडिशनल एसपी से पदोन्नत करते हुए एसपी बना दिया गया है।

प्रेमचंद अभी तक लखनऊ में स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स के एएसपी थे, अब उन्हें पुलिस भर्ती बोर्ड में एसपी बनाकर भेजा गया है।

चंद्र प्रकाश शुक्ला लखनऊ एसआईटी में एसपी थे, उन्हें विशेष अनुसंधान शाखा कोऑपरेटिव में सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस नियुक्त किया गया है।

दयाराम लखनऊ पुलिस महानिदेशक में अपर पुलिस अधीक्षक थे, उन्हें पदोन्नत करते हुए लखनऊ भ्रष्टाचार निवारण संगठन में पुलिस अधीक्षक तैनात किया गया है।

यह भी पढ़ें- दो जिलों के कप्‍तान समेत UP में छह IPS अफसरों का तबादला