#BharatJodoYarta: अलवर में बोले राहुल गांधी ‘नफरत के बाजार में खोल रहा मोहब्बत की दुकान’

मोहब्बत की दुकान
भारत जोड़ो यात्रा में लोगों के साथ चलते राहुल गांधी।

आरयू वेब टीम। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ राजस्थान के अलवर में प्रवेश कर चुकी है। राजस्थान में राहुल गांधी की पदयात्रा का आज 16वां दिन हैं। ऐसे में अलवर के मालाखेड़ा में उन्होंने विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य की जनता के लिए बड़ी घोषणा करते हुए राजस्थान में 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने का ऐलान भी किया। वहीं राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा कि नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहा हूं।

मालाखेड़ा में जनसैलाब के बीच राहुल गांधी ने कहा कि मुझे भाजपा वाले बुरे नहीं लगते। मैं रास्ते में जाता हूं तो इशारा करके पूछते हैं कि क्या कर रहे हो? मैं उन्हें जवाब देना चाहता हूं कि नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहा हूं। आइए आप भी बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलिए। महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, सरदार पटेल, अंबेडकर सबने नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोली थी।

पूछिए की उनका बेटा किस स्कूल में पढ़ता है?

वहीं भाजपा पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा के नेता जहां भी जाते हैं, अंग्रेजी के खिलाफ बात करते हैं। स्कूलों में अंग्रेजी नहीं होनी चाहिए। कभी आप उनसे पूछिए की उनका बेटा किस स्कूल में पढ़ता है? इनके सभी सीएम, सांसदों, विधायकों के बच्चें अंग्रेजी माध्यम स्कूल में जाते हैं। भाजपा नेता नहीं चाहते कि स्कूलों में अंग्रेजी पढ़ाई जाए, लेकिन उनके सभी नेताओं के बच्चे अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में जाते हैं। दरअसल, वे नहीं चाहते कि गरीब किसानों और मजदूरों के बच्चे अंग्रेजी सीखें, बड़े सपने देखें और खेतों से बाहर निकल जाएं।

यह भी पढ़ें- ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के सौ दिन पूरे, कांग्रेस ने गिनाईं इसकी उपलब्धी, कहा आम जनता के मुद्दे हुए उजागर

राहुल ने आगे कहा कि यदि आप बाकी दुनिया के लोगों से बात करना चाहते हैं, तो हिंदी नहीं चलेगी, अंग्रेजी चलेगी। हम चाहते हैं कि गरीब किसानों और मजदूरों के बच्चे जाएं और अमेरिकियों के साथ प्रतिस्पर्धा करें और उनकी भाषा का उपयोग करके उन्हें जीतें। मुझे खुशी है कि राजस्थान में 1700 अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खोले गए हैं। मैं ये नहीं कहता कि हिंदी या अन्य भाषाएं नहीं सीखनी चाहिए मगर आपको दुनिया के दूसरे देशों से बात करनी है तो वहां हिंदी काम नहीं आएगी, वहां अंग्रेजी ही काम आएगी।

यह भी पढ़ें- जीत के बाद राहुल गांधी ने हिमाचल की जनता को दिया धन्यवाद, बोले जल्द पूरा होगा हर वादा