बोले राहुल राफेल घोटाले में सीधे तौर पर शामिल हैं प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्रालय ने भी ऐसा करने था रोका

रक्षा मंत्रालय
प्रेसवार्ता में मीडिया के सामने बात रखते राहुल गांधी।

आरयू वेब टीम। 

राफेल डील को लेकर एक बार फिर कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने शुक्रवार को कांग्रेस मुख्यालय में प्रेसवार्ता कर ‘द हिंदू’ अखबार का हवाला देते हुए कहा कि हम कई सालों से कह रहे हैं कि राफेल घोटाले में प्रधानमंत्री सीधे तौर पर शामिल हैं। इस खबर ने प्रधानमंत्री की पोल खोल दी।

कांग्रेस अध्‍यक्ष ने अंग्रेजी समाचार पत्र ‘द हिंदू’ के एक समाचार का हवाला देते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री ने समानांतर डील की। रक्षा मंत्रालय ने उन्हें ऐसा करने से रोका, लेकिन प्रधानमंत्री नहीं माने और उन्होंने देश के 30 हजार करोड़ रुपये चोरी करके अपने एक दोस्त की जेब में डाल दिए। राहुल ने कहा कि फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति होलांद ने कहा था उनसे कि पीएम मोदी ने खुद डील की बात की थी। मोदीजी ने उनसे कहा था कि डील में अनिल अंबानी को शामिल किया जाए। इसे मंत्रालय ने भी स्पष्ट कर दिया है।

यह भी पढ़ें- राफेल डील: रक्षामंत्री को जोड़कर राहुल ने मोदी पर बोला था हमला, राष्ट्रीय महिला आयोग ने भेजा दिया नोटिस

राहुल ने आगे कहा कि मैं हिंदुस्तान के युवाओं, नेवी, आर्मी के लोगों से बात करना चाहता हूं। हिंदस्तान के प्रधानमंत्री 30 हजार चोरी कर के अनिल अंबानी को दिलवाया है। वायुसेना और डिफेंस मिनिस्ट्री के दस्तावेज कहते हैं कि भारत के प्रधानमंत्री फ्रांस के साथ पैरेलल नेगोशिएशन कर रहे थे। यह पूरी तरह से स्पष्ट है कि चौकीदार चोर हैं।

कांग्रेस अध्‍यक्ष ने आगे कहा कि याद रखिए 30 हजार करोड़ का इस्तेमाल आप लोगों के लिए किया जा सकता था। यह अनिल अंबानी का नहीं है। यह आपका पैसा है। राहुल गांधी ने यह भी कहा कि राफेल के मामले में प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री ने झूठ बोला। इतना ही नहीं राफेल मामले में सुप्रीम कोर्ट में भी सरकार ने झूठ बोला है।

वहीं गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर से मुलाकात के सवाल के जवाब में राहुल  ने कहा कि मैं इस मामल में पर्रिकर जी को शामिल नहीं करना चाहता हूं। मैंने इस बारे में उनसे कोई बात नहीं की। यह मेरा नीजि दौरा था और वहां इस मामले में मेरी कोई बात नहीं हुई।

यह भी पढ़ें- राफेल मुद्दे पर चर्चा के दौरान 56 इंच की छाती वाले प्रधानमंत्री नहीं पहुंचे सदन: रा‍हुल

इस दौरान  मनी लॉन्ड्रिंग पर प्रवर्तन निदेशालय के अफसरों द्वारा रावर्ट वाड्रा से पिछले दो दिन से की जा रही पूछताछ और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के सवाल पर राहुल ने कहा कि जितनी मर्जी हो उतनी जांच कराइए, हमें कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन प्रधानमंत्री को राफेल मामले पर कुछ बोलना चाहिए

बता दें कि प्रेसवार्ता से पहले आज सुबह राहुल गांधी ने सोशल मीडिया के माध्‍यम से ट्वीट कर राफेल रक्षा सौदों को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला राहुल ने सेना के जवानों को संबोधित करते हुए लिखा कि आप हमारे रक्षक हैं। आप भारत के लिए अपनी जान की कुर्बानी देते हैं। आप हमारे गौरव हैं। इसके साथ ही राहुल गांधी ने प्रेसवार्ता की जानकारी देते हुए उसे देखने आग्रह भी किया।

यह भी पढ़ें- राफेल डील को लेकर कांग्रेस नहीं छोड़ रही प्रधानमंत्री का पीछा, अब ओलांद का वीडियो शेयर कर ये क्‍या कह गए राहुल