आरयू वेब टीम।
राफेल डील मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलने के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण पर टिप्पणी करने के मामले में नया विवाद पैदा हो गया है। राहुल की टिप्पणी पर गुरुवार को राष्ट्रीय महिला आयोग ने उन्हें नोटिस भेज दिया है। साथ ही आयोग ने उनकी भाषा पर आपत्ति जताई है।
कांग्रेस अध्यक्ष को नोटिस जारी करते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग ने कहा है, ‘टिप्पणी महिला-विरोधी, आक्रामक, अनैतिक है तथा सामान्य रूप से महिलाओं के मान एवं प्रतिष्ठा के विरुद्ध असम्मान जाहिर करती है।’ महिला आयोग ने राहुल गांधी की टिप्पणी की कड़ी निंदा की है।
यह भी पढ़ें- राफेल डील को लेकर राहुल का पलटवार, चौकीदार चोर है, साबित करके रहेंगे हम
बता दें कि राजस्थान के जयपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण पर टिप्पणी की थी। राहुल ने कहा था, ‘राफेल मुद्दे पर पीएम मोदी भाग गए और एक महिला… रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण से कहा कि मेरी रक्षा कीजिए। मैं खुद की रक्षा नहीं कर पा रहा हूं।
यह भी पढ़ें- राफेल मुद्दे पर चर्चा के दौरान 56 इंच की छाती वाले प्रधानमंत्री नहीं पहुंचे सदन: राहुल
इसके बाद पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने गुरुवार देर शाम भी ट्वीट कर कहा, ‘बातें न घुमाइए, मर्द बनिए और मेरे सवालों को जवाब दीजिए।’ इन्हीं दो टिप्पणियों पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने स्वत: संज्ञान लेते हुए राहुल को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण पर टिप्पणी को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर बरसे थे। मोदी ने इसे देश की सभी महिलाओं का अपमान तक बताया था।
यह भी पढ़ें- गठबंधन पर प्रधानमंत्री का वार, एक दूसरे का घोटाला छिपाने के लिए सपा-बसपा मिला रहें हाथ, कांग्रेस को भी नहीं बख्शा
तो दूसरी ओर उधर, राहुल गांधी ने मोदी की इस टिप्पणी पर पलटवार करते हुए बुधवार को कहा था कि ‘महिलाओं के सम्मान की शुरुआत घर से होती है’ और मोदी को राफेल से जुड़े उनके सवालों का जवाब देना चाहिए।