अयोध्या मामले की सुनवाई टलने से कांग्रेस-लेफ्ट पर भड़की BJP, कहा सुप्रीम कोर्ट ने भी नहीं माना वरीयता

कांग्रेस-लेफ्ट
डॉ विजय सोनकर शास्त्री, भाजपा प्रवक्‍ता (फाइल फोटो।)

आरयू वेब टीम। 

सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या मामले कि सुनवाई टलने के बाद भाजपा ने कांग्रेस और लेफ्ट पर जमकर हमला बोला है।भाजपा प्रवक्‍ता डॉ. विजय सोनकर शास्त्री कहा कि राम मंदिर के भव्य निर्माण का प्रकरण कितना गंभीर है, इसे न तो पहले की सरकारों ने माना और ना ही न्यायालय ने। कांग्रेस पर सवाल उठाते हुए शास्त्री ने कहा कि उन्होंने तो राम के आस्तित्व से ही इंकार कर दिया था। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने भी इसे वरीयता में नहीं माना है।

यह भी पढ़ें- अयोध्‍या विवाद: जस्टिस ललित संविधान पीठ से हटे, सुप्रीम कोर्ट ने 29 जनवरी तक टाली सुनवाई

भाजपा प्रवक्‍ता आरोप लगाते हुए बोले कि वामपंथी इतिहासकारों ने तो इस संदर्भ में देश को गुमराह ही किया है। यदि पूर्व की सरकारों, न्यायालयों, इतिहासकारों एवं कुछ तथाकथित राजनितिक दलों ने इस मुद्दे को गंभीरता से लिया होता तो गत तीन-चार शताब्दियों के भीषण नरसंहार को रोका जा सकता था और करोड़ों-करोड़ हिन्दुओं की जनभावनाओं को समझा और उसका सम्मान किया जा सकता था।

यह भी पढ़ें- मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने कहा, सुप्रीम कोर्ट के फैसले से अयोध्‍या में राम मंदिर मंजूर

मालूम हो कि अयोध्‍या में राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि मालिकाना हक विवाद मामले की सुनवाई करने वाली पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ के सदस्य न्यायमूर्ति यूयू ललित ने गुरुवार को खुद को सुनवाई से अलग कर लिया। जिसके बाद बाद उच्चतम न्यायालय ने एक नई पीठ के समक्ष मामले की सुनवाई करने के लिए 29 जनवरी तक मामले को टाल दिया है।

यह भी पढ़ें- राम मंदिर पर प्रधानमंत्री के बयान से संतुष्ट नहीं VHP, बोली कानून बनाकर रास्‍ता साफ करे सरकार