अशोक गहलोत होंगे राजस्‍थान के सीएम, तो पायलट उप मुख्‍यमंत्री

अशोक गहलोत
प्रेसवार्ता के दौरान इस अंदाज में साथ नजर आएं गहलोत और पायलट।

आरयू वेब टीम। 

कांग्रेस में लंबी माथापच्‍ची के बाद आखिरकार शुक्रवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री पद के लिए भी नाम फाइनल कर दिया गया है। राहुल गांधी ने अनुभवी अशोक गहलोत के नाम पर मंजूरी दे दी है। वहीं, सचिन पायलट को उप मुख्‍यमंत्री बनाया जाएगा। साथ ही वो कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी बने रहेंगे।

यहां बताते चलें कि गुरुवार की रात कांग्रेस ने मध्‍य प्रदेश का सीएम फाइनल किया था। दो राज्‍यों का निपटारा करने के बाद अब उम्‍मीद जतायी जा रही है कि आज ही देर रात तक छत्‍तीगढ़ के सीएम का नाम भी कांग्रेस घोषित कर देगी।

यह भी पढ़ें- सस्‍पेंस खत्‍म, मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री होंगे कमलनाथ, विधायक दल ने चुना नेता

आज शाम को कांग्रेस मुख्‍यालय में प्रेसवार्ता कर कांग्रेस के पर्यवेक्षक केसी वेणुगोपाल ने गहलोत और पायलट को लेकर हुए फैसले की औपचारिक घोषणा की।

इस दौरान प्रेस कांफ्रेंस में उपस्थित गहलोत ने कहा कि कांग्रेस ने जितने भी वादे किए हैं उन्हें पूरा किया जाएगा। वहीं पायलट ने कहा कि मैं कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी व अन्‍य को धन्‍यवाद देना चाहूंगा, जिन्‍होंने अशोक गहलोत को राजस्‍थान का मुख्‍यमंत्री चुना। मेरा और अशोक जी का जादू पूरी तरह चल गया है और हम अब सरकार बनाने जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस अध्‍यक्ष करेंगे फैसला कौन होगा राजस्‍थान का CM, पायलट ने कहा जीत राहुल गांधी को तोहफा

इससे पहले राजस्थान को लेकर राहुल गांधी के घर देर तक बैठक हुई। इस बैठक में सचिन पायलट और अशोक गहलोत समेत प्रभारी महासचिव अविनाश पांडे भी मौजूद थे। राजस्थान के सीएम की रेस में गहलोत और सचिन दोनों के नाम थे। वहीं गहलोत के मुख्यमंत्री बनने की घोषणा के बाद जयपुर में उनके घर के बाहर जश्‍न का माहौल है।

यह भी पढ़ें- एक क्लिक कर जानें पांच राज्‍यों के विधानसभा चुनाव में किसे मिली कितनी सीटें और क्‍या है समीकरण