राफेल डील: फैसले के बाद बोले राजनाथ सिंह JPC का औचित्‍य नहीं, अमित शाह ने भी कांग्रेस पर साधा निशाना

चीन के दुस्साहस
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। 

राफेल डील को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर निशान साधा है। उन्‍होंने मोदी सरकार को इस मामले में राहत मिलने की बात पर कहा कि राहत नहीं मिली है हमें तो पूरी तरह से भरोसा था कि इसमें कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ है।

अब सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद यह सभी के सामने स्पष्ट हो गया कि सरकार पूरी तरह से साफ है। इसी के साथ उन्होंने जेपीसी के सवाल पर बोला कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब जेपीसी की मांग का कोई औचित्य नहीं है।

यहां बताते चलें कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद भी कांग्रेस समेत अन्‍य लोग राफेल डील की जांच कराने की मांग मोदी सरकार से कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- राफेल डील पर दसॉ के CEO ने कहा, मैं झूठ नहीं बोलता, अंबानी को हमने खुद चुना

दूसरी ओर भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह ने कहा है कि आज सत्य की जीत हुई है। साथ ही ये भी साबित हो गया है चोर-चोर वही चिल्लाते हैं, जिनको चौकीदार का डर होता है।

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी का लखनऊ एयरपोर्ट पर स्‍वागत कर बोले राजबब्‍बर राफेल घोटाले से डगमगा गयी मोदी सरकार

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए भाजपा अध्‍यक्ष ने कहा कि कांग्रेस एक काल्पनिक जगत बनाकर बैठी है, जिसमें सच और न्याय की कोई जगह नहीं है। सवाल भी कांग्रेस पार्टी खड़े करती है, वकील भी वही हैं और न्यायाधीश भी वहीं है। आज कांग्रेस पार्टी देश के सर्वोच्च न्यायालय के फैसले पर सवाल खड़ा कर रही है। राफेल मुद्दे पर संसद में चर्चा के लिए हम तैयार है और मैं कांग्रेस पार्टी को चुनौती देता हूं की वो मुद्दे के आधार पर सदन में जितने समय तक चर्चा करना चाहते हैं करें।

यह भी पढ़ें- राफेल डील पर सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरकार को दी बड़ी राहत, इन तर्कों के साथ सभी याचिकाएं की खारिज