यूपी में 21 IPS अफसरों का तबादला, गोरखपुर, प्रयागराज, अमेठी, अयोध्या व कन्नौज समेत कई जिलों के बदले कप्तान

आइपीएस अफसर

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में ट्रांसफर पोस्टिंग का सिलसिला लगातार जारी है। इसी क्रम में शनिवार को योगी सरकार ने कई जिलों के कप्‍तान समेत 21 आइपीएस अधिकारियों के तबादले किये हैं। जिन जिलों के कप्तानों के तबादले किए गए हैं उनमें मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, मथुरा, गोरखपुर, गोंडा, अयोध्या और प्रयागराज के पुलिस कप्तान के शामिल हैं। इसके साथ ही गाजीपुर, बिजनौर, मिर्जापुर, कासगंज और अमेठी में भी नए पुलिस कप्तान की तैनाती की गई है।

इन अधिकारियों के हुए तबादले

एसएसपी शैलेश कुमार पांडे को अयोध्या से प्रयागराज, अजय कुमार को प्रयागराज से सीबीसीआइडी लखनऊ, रोहन बोत्रे को कासगंज से गाजीपुर, प्रशांत वर्मा को कन्नौज से अयोध्या, सहारनपुर के एसएससी आकाश तोमर को गोंडा का एसपी बनाया गया है। गाजीपुर के एसपी राम बदन सिंह को नोएडा कमिश्नरेट में तैनाती दी गई है। राजेश कुमार श्रीवास्तव कन्नौज के नए एसपी होंगे। गोरखपुर के एसएसपी विपिन टाडा सहारनपुर के नए एसपी होंगे। मथुरा के एसपी गौरव ग्रोवर गोरखपुर के एसएसपी होंगे।

यह भी पढ़ें- UP में 21 IAS अफसरोंं का तबादला, लखनऊ-कानपुर समेत बदले नौ जिलों के DM, देखें किसे मिली कहां तैनाती

इसके अलावा मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक यादव को मथुरा का एसपी व अमरोहा के एसएसपी विनीत जायसवाल को मुजफ्फरनगर का एसपी बनाया गया है। वहीं अमेठी के एसपी दिनेश सिंगर बिजनौर के एसपी होंगे। किला मारण जी को अमेठी का एसपी तो संतोष कुमार मिश्रा गोंडा से मिर्जापुर एसपी के रूप में स्थानांतरित किए गए है। बेबी जीडीएस मूर्ति को कानपुर पुलिस कमिश्नर से कासगंज का एसपी, जबकि आदित्य लांग्‍हे को वाराणसी पुलिस कमिश्‍नरेट से एसपी  अमरोहा बनाया गया है।

इसके अलावा मिर्जापुर के एसपी अजय कुमार सिंह वाराणसी में पीएसी के सेक्टर डीआइजी, बिजनौर के एसपी धर्मवीर को पीएसी स्थानांतरित किया गया है। कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में तैनात एसपी संजीव त्यागी को अयोध्या में इंटेलिजेंस का एसपी बनाया गया है। डॉ. भीमराव अंबेडकर पुलिस अकैडमी मुरादाबाद में तैनात एसपी विजय धूल को कानपुर कमिश्नर में डीसीपी के पद पर देहाती दी गई है। सीबीसीआइडी के एसपी राहुल राज को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में डीसीपी बनाया गया है।

यह भी पढ़ें- बड़ा फेरबदल, कई जिलों के IG-DIG व SP समेत यूपी में 21 आइपीएस अफसरों का तबादला