24 PPS अधिकारी बनें IPS अफसर, जानें पुलिस के किन अधिकारियों का बढ़ा कद

आइपीएस अफसरों का तबादला

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। सोमवार का दिन पुलिस विभाग के दो दर्जन अधिकारियों के लिए बेहद खास रहा। आज प्रांतीय पुलिस सेवा (पीपीएस) के 24 अधिकारियों की भारतीय पुलिस सेवा (आइपीएस) में प्रोन्नति की गई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पीपीएस अफसरों के आइपीएस में चयन की अधिसूचना सोमवार को जारी कर दी।

यह भी पढ़ें- IG आगरा, इलाहाबाद व इन जिलों के SP समेत 15 IPS व सात PPS अफसरों का तबादला, देखें सूची

बता दें कि प्रदेश पुलिस सेवा के अफसरों की आइपीएस में प्रोन्नति के लिए चयन समिति की बैठक 27 जून को हुई थी। चयन समिति ने अपनी संस्तुति गृह मंत्रालय को भेजी थी। गृह मंत्रालय ने आज अधिसूचना जारी कर दी।

यह भी पढ़ें- चर्चित अमिताभ ठाकुर समेत पांच IPS अफसरों का तबादला, जानें अब कहां मिली तैनाती

इन पुलिस अधिकारियों का आज से बढ़ गया कद

पीपीएस से आइपीएस अफसर बनने वाले अफसरों में जय प्रकाश सिंह, राजेश कुमार, राकेश पुष्कर, मनोज कुमार सोनकर, राजेंद्र कुमार, कुलदीप नारायण, अशोक कुमार वर्मा (प्रथम), मनिराम, किरन यादव, प्रमोद कुमार तिवारी, सुरेंद्र बहादुर, शहाब रशीद खान, एस. आनंद, राजीव नारायण मिश्र, सुनील कुमार सिंह, अरुण कुमार श्रीवास्तव, सूर्यकांत त्रिपाठी, प्रो. त्रिवेणी सिंह, विकास कुमार बैद्य, देवेंद्र नाथ, राजेश कुमार सक्सेना, डा. अरविंद चतुर्वेदी, अलोक प्रियदर्शी व अमित मिश्र शामिल हैं।

24 नए आइपीएस अफसर

यह भी पढ़ें- वाराणसी के DM के बाद SSP का भी तबादला, सात जिलों के बदले कप्‍तान, कुल 11 IPS अफसरों को मिली नई तैनाती, देखें लिस्‍ट