JNU छात्र उमर खालिद पर दिल्‍ली कॉस्‍टीट्यूशन क्‍लब के बाहर चली गोली

छात्र उमर खालिद
हमले के बाद पुलिस के साथ उमर खालिद।

आरयू वेब टीम। 

जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में रिसर्च कर रहे छात्र उमर खालिद पर सोमवार को दिल्ली के कॉस्‍टीट्यूशन क्‍लब के बाहर गोली चलायी गई। हांलाकि इस हमले से खालिद बाल-बाल बच गए। गोली चलने के तुरंत बाद पुलिस ने उन्हें सुरक्षा घेरे में ले लिया। दिल्ली पुलिस के मुताबिक इस घटना में किसी को गोली नहीं लगी है। घटनास्थल से पिस्तौल भी बरामद हुई है।

बताया जा रहा है कि हमलावार के हाथ से पिस्तौल गिर गई थी और वह फरार हो गया। वहीं एक चश्मदीद ने मीडिया को बताया कि उमर खालिद हमारे साथ एक कार्यक्रम में था। जब हम चाय के स्टॉल पर थे तभी सफेद शर्ट पहने एक शख्स पास आया उसने पहले धक्का मार फिर फायरिंग कर दी।

यह भी पढ़ें- कश्मीर से जुड़े विवादित पोस्‍टर ने फिर गरमाया JNU का माहौल

धक्के की वजह से खालिद गिर गया और गोली उसके पास से निकल गई। हमने उसको पकड़ने की कोशिश की लेकिन उसने हवा में कई बार फायरिंग की, जिसके बाद वह भागने में कामयाब हो गया। वहीं जेएनयू में उनके साथी और पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने कहा है कि यह आवाज दबाने की कोशिश है।

बता दें कि खालिद एक कार्यक्रम के सिलसिले में कॉस्‍टीट्यूशन क्‍लब पहुंचे थे। इस कार्यक्रम में कई गणमान्य लोग मौजूद थे, जिसमें वरिष्‍ठ अधिवक्‍ताओं के साथ ही सामाजिक कार्यकर्ता भी मौजूद थे। इस कार्यक्रम से पहले ही उमर पर फायरिंग हुई।

यह भी पढ़ें- लिटरेरी फेस्टिवल में पहुंचे कन्‍हैया कुमार पर ABVP कार्यकर्ताओं का हमला, देखें वीडियो

मालूम हो कि कुछ दिनों पहले ही खालिद को जान से मारने की धमकी दी गयी थी। धमकी देने वाले ने खुद की पहचान फरार गैंगेस्टर रवि पुजारी बतायी थी। इस फोन कॉल के बाद पूरे मामले का जिक्र करते हुए खालिद ने ट्वीट किया था और सुरक्षा की मांग की थी। इस धमकी पर पुलिस ने कहा था कि हम जांच कर रहे हैं।

इस कड़ी में सिर्फ खालिद ही शामिल नहीं थे, बल्कि दलित नेता और गुजरात से निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी ने भी आरोप लगाया था कि उन्हें रवि पुजारी की तरफ से जान से मारने की धमकियां मिली है।

यह भी पढ़ें- प्राइवेट स्‍कूल के बाहर भिड़े दो पक्ष, मारपीट व फायरिंग से इलाके में दहशत