आरयू संवाददाता,
लखनऊ। राजधानी के चौक थानाक्षेत्र के मुर्तजा हुसैन रोड पर शुक्रवार को एक प्राइवेट स्कूल के छात्रों और उनके परिजनों व परिचितों के बीच मारपीट और फायरिंग होने से इलाके में भगदड़ मच गयी। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंचती उससे पहले ही मारपीट और फायरिंग करने वाले भाग निकले। दिनदहाड़े गोलियां चलने से इलाके के लोगों में दहशत है। वहीं घटना स्कूल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है। पुलिस मुकदमा दर्ज करने के साथ ही फुटेज के सहारे मारपीट करने वालों का पता लगा रही है।
बताया जा रहा है कि यहियागंज चौकी के पास मुर्तजा हुसैन रोड पर ब्रेंस कॉन्वेंट स्कूल में छुट्टी के बाद अपने पैरेंट्स के साथ निकले एक छात्र पर बाहर खड़े कुछ युवकों ने हमला बोल दिया और छात्र को बेल्ट और लाठी-डंडे से जमकर पीटने लगे।
बच्चे को पिटते देख उसे बचाने के लिए पिता ने कई राउंड हवा में फायर की। पिता की इस कार्रवाई से दहशत में आए युवकों ने भी हवाई फॉयरिंग कर दी। गोलियां चलने की आवाज सुनते ही इलाके में भगदड़ मच गयी। लोग एक दूसरे पर गिरते-पड़ते हुए भागने लगे। वहीं भगदड़ का सहारा लेकेर दोनों पक्षों के लोग भी मौके से भाग निकले।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। पुलिस की छानबीन में स्कूल के कुछ छात्रों ने बताया कि गुरुवार को स्कूल के ही एक छात्र का कुछ लोगों से विवाद हुआ था, जिसके बाद से कुछ युवक छात्र को पीटने की फिराक में थे। वहीं, आज स्कूल की छुट्टी के बाद युवकों ने छात्र पर हमला बोला और घटना को अंजाम दिया।
वहीं इस पूरी घटना पर स्कूल प्रबंधक ने यह कहकर किनारा कर लिया कि घटना स्कूल के बाहर हुई इससे स्कूल का कोई लेना-देना नहीं है। सीओ चौक डीपी तिवारी ने बताया कि कल स्कूल में दो छात्रों में झगड़ा हुआ था। जिसके बाद आज दोनों छात्रों की ओर से पहुंचे लोगों ने मारपीट और फॉयरिंग की थी। मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।