राहुल ने प्रधानमंत्री पर लगाए झूठे आरोप, नुक्‍कड़ नाटक जैसा था प्रदर्शन: महेंद्र पाण्‍डेय

नुक्‍कड़ नाटक
डॉ. महेन्द्र नाथ पाण्डेय। (प्रदेश अध्यक्ष भाजपा )

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने आज संसद में मोदी सरकार के खिलाफ अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर दिए गए राहुल गांधी के भाषण पर जमकर हमला बोला है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पाण्डेय ने कहा कि लोकसभा में विपक्ष द्वारा लाए गए मोदी सरकार के खिलाफ अविश्‍वास प्रस्ताव पर देश की सबसे पुरानी पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी ने संसद में जो आचरण पेश किया वह बहुत ही निंदनीय है। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री पर लगाए सभी आरोपों को झूठा और अनर्गल करार दिया है।

महेंद्र नाथ पाण्‍डेय ने अपने एक बयान में कहा कि कांग्रेस अध्‍यक्ष ने भारत के प्रधानमंत्री पर जो आरोप लगाए उसके समर्थन में कोई भी दस्तावेज सदन में प्रस्तुत नहीं करके अपनी विश्‍वसनीयता को ही कटघरे में खड़ा किया है। सदन में उनका यह प्रदर्शन नुक्कड़ नाटक जैसा रहा। दुर्भाग्य की बात है कि लोकतंत्र का मंदिर ऐसे आचरण का साक्षी बना।

यह भी पढ़ें- संसद में राहुल ने दी पीएम मोदी को झप्पी, जानें क्या रहा रिएक्शन

पीएम के जबरदस्‍ती गले पड़े राहुल

वहीं राहुल गांधी के प्रधानमंत्री के गले लगने पर निशाना साधते हुए महेंद्र पाण्‍डेय ने कहा कि अपने भाषण के बाद जो नाटकीयता उन्होंने देश के प्रधानमंत्री के साथ की वह देश की गरिमा को और संसद की मर्यादा को तारतार करती है। दो लोग आपस में आदर से गले मिलते है। यहां पर वह नाटकीयता दिखाते हुए प्रधानमंत्री के साथ जबरदस्ती गले पड़े और वापस अपनी सीट पर जाकर जिस तरह से उन्होंने अपने सहयोगी सांसद को आंखे मारना यह प्रदर्षित करता है जैसे कि वह कह रहें हो कि देखों मैं कैसा नाटक करके आया हूं।

फ्रांस को अर्थव्‍यवस्‍था में हमारे देश ने पछाड़ा 

इस दौरान प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए उन्‍होंने कहा कि मोदी जी ने भारत को विश्‍व के पटल पर ऊंचा स्थान दिलाया है। हम आज अर्थव्यवस्था में फ्रांस को पछाड़कर छटे नम्बर के देश हो गए हैं। हमारी विदेशी मुद्रा भण्डार 2014 के मुकाबले लगभग तीन गुना बढ़ चुकी है। आज मुद्रास्फीति नीचे है।

यह भी पढ़ें- आपातकाल से प्रभावित लोग सत्‍ता के लिए कांग्रेस के साथ कर रहें गलबहियां: महेंद्र पाण्‍डेय

वहीं भाजपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए प्रदेश अध्‍यक्ष ने कहा कि आज आजादी के बाद शतप्रतिशत गांवों में बिजली पहुंच चुकी है। इतना ही नहीं दस करोड़ परिवारों को पांच लाख रूपये का बीमा हमारी सरकार दे रही है। इससे लगभग 50 करोड़ गरीब नागरिकों को सीधा लाभ पहुंचेगा। मुद्रा बैंक योजना से लगभग 12 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को स्वरोजगार मिला। यूरिया को नीम कोटेड करके उसकों सर्व सुलभ कर दिया है।

यह भी पढ़ें- महेंद्र पाण्‍डेय की विरोधियों को सलाह योग के सहारे दूर करें मनोविकार