आरयू वेब टीम।
मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर शुक्रवार को बहस के दौरान संसद में एक अनोखा नजारा देखने को मिला, जब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रस्ताव के दौरान मोदी सरकार जमकर हमला बोला। साथ ही अपना भाषण खत्म करने के बाद पीएम मोदी को ‘जादू की झप्पी’ दी।
यह भी पढ़ें- अविश्वास प्रस्ताव मंजूर होने पर सोनिया नेे कहा कौन कहता है हमारे पास नंबर नहीं
राहुल गांधी ने पीएम को झप्पी देने से पहले कहा, ‘आप लोगों के अंदर मेरे लिए नफरत है, आप मुझे पप्पू और गालियां देकर बुला सकते हैं, लेकिन मेरे अंदर आपके लिए नफरत नहीं है, मैं उनके मन में भी प्यार भर दूंगा। भाषण समाप्त करने के बाद जब राहुल प्रधानमंत्री की कुर्सी तक पहुंचे और उन्हें गले लगा लिया। ऐसा करते देखकर पीएम मोदी पहले झिझके फिर उन्होंने वापस बुलाकर हाथ मिलाया। इस दौरान ऐसा नजारा देख कुछ लोग चौंके तो कुछ अपने ठहाके रोक नहीं पाए।
यह भी पढ़ें- अविश्वास प्रस्ताव से पहले शिवसेना का भाजपा को झटका, मोदी सरकार पर भी बोला हमला
बता दें कि शुक्रवार को अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में राहुल गांधी ने अपने भाषण की शुरुआत सरकार के जुमले गिनाते हुए की। उन्होंने हर व्यक्ति को 15 लाख देने के वादे और दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात याद दिलाते हुए की। राहुल गांधी ने कहा कि ये जुमला साबित हुए, इस साल सिर्फ चार लाख युवाओं को रोजगार मिला है। इसके बाद राहुल गांधी ने हर उस बड़े मुद्दे को छुआ जिसका उन्होंने वादा किया था। साथ ही रफेल डील को लेकर भर भी जमकर हमला बोलने के साथ हुई कई गंभीर सवाल उठाए। इस दौरान राहुल का भाषण सुनकर प्रधानमंत्री कभी हंसते दिखे तो कभी उनकी त्योरियों पर बल पड़ा दिखा।
यह भी पढ़ें- मोदी सरकार के खिलाफ अब माकपा ने दिया अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस