अब कांग्रेस ने लिया फैसला, किसी भी टीवी डिबेट में शामिल नहीं होंगे प्रवक्‍ता

ट्रंप की भारत यात्रा
रणदीप सुरजेवाला, मुख्य प्रवक्ता कांग्रेस। फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। लोकसभा चुनाव के बाद अब कांग्रेस ने भी टीवी चैनलों में डिबेट से दूरी बनाने का फैसला लिया है। इस बीच कांग्रेस ने अपने सभी प्रवक्‍ताओं को किसी भी टीवी डिबेट में शामिल न होने का निर्देश दिया है। इससे पहले समाजवादी पार्टी ने भी इसी तरह का फरमान जारी किया था।

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्‍ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने गुरुवार को सोशल मीडिया के माध्‍यम से ट्विटर कर लिखा, ‘कांग्रेस ने एक महीने के लिए टीवी डिबेट में प्रवक्‍ताओं को न भेजने का फैसला किया है। सभी मीडिया चैनलों/संपादकों से अनुरोध है कि वे अपने शो में कांग्रेस के प्रतिनिधियों को न बुलाएं।’

यह भी पढ़ें- अशोक लवासा मामले को लेकर कांग्रेस का प्रधानमंत्री पर हमला, कहा संस्थागत गरिमा धूमिल करना है मोदी सरकार की विशेषता

गौरतलब है कि बीते शनिवार को हुई कांग्रेस कार्य समिति की बैठक के दौरान यह बात उठी थी कि प्रवक्‍ताओं को मीडिया चैनल्स पर होने वाली डिबेट में न जाने दिया जाए। जिसको ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। खबरें हैं कि पार्टी मोदी सरकार पर शुरुआती एक महीने तक किसी भी टीका-टिप्पणी और आलोचना से बचना चाहती है, इसलिए यह निर्णय लिया गया है।

दूसरी ओर पार्टी के खराब प्रदर्शन से नाराज राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्य समिति के सामने इस्तीफे की पेशकश की, लेकिन पार्टी नहीं मानी मगर राहुल इस्तीफे पर अड़े हैं। सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी सहित कई नेताओं ने उन्हें मनाने की कोशिश की है। साथ लोकसभा चुनावों में हार का सामना करने के बाद कांग्रेस ने अपनी हार के संभावित वजहों पर चर्चा करने के लिए 31 मई को संसद में विपक्षी दलों की एक बैठक बुलाई है। विपक्षी पार्टियां संसद सत्र के लिए अपनी रणनीति पर भी विचार-विमर्श कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी का कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटना होगा आत्मघाती, BJP के जाल में जाएंगे फंस: लालू यादव

बताते चलें कि कांग्रेस से पहले समाजवादी पार्टी ने अपने सभी प्रवक्‍ताओं को हटा दिया था। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पार्टी के सभी प्रवक्‍ताओं का पिछले दिनों मनोनयन तत्काल प्रभाव से खत्म कर दिया था। पार्टी के मुख्य प्रवक्‍ता राजेन्द्र चौधरी ने इस आशय का पत्र भी समाचार चैनलों को भेजा था। पत्र में सपा का पक्ष रखने के लिए किसी भी पदाधिकारी को आमंत्रित नहीं करने का अनुरोध किया गया था।

यह भी पढ़ें- CWC की बैठक मेें राहुल गांधी ने की इस्तीफे की पेशकश, वर्किंग कमेटी ने किया खारिज, कांग्रेस ने कही ये बातें