राफेल डील मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, अगले हफ्ते होगी सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट

आरयू वेब टीम। 

मोदी सरकार पर विपक्ष के हमले की वजह बना राफेल डील मामला अब संसद की बहस से उठकर सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। इस मामले पर अब सुप्रीम कोर्ट ने भी सुनवाई करने की हामी भर दी है। चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने कहा कि इस पर अगले हफ्ते सुनवाई होगी।

यह भी पढ़ें- विधानसभा में प्रदर्शन कर कांग्रेस ने राफेल डील को बताया घोटाले की झील

प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर और न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ की पीठ ने अधिवक्‍ता एम एल शर्मा की इस बारे में दलीलों पर गौर किया कि उनकी अर्जी तत्काल सुनवायी के लिए सूचीबद्ध की जाए। शर्मा ने अपनी अर्जी में फ्रांस के साथ लड़ाकू विमान सौदे में विसंगतियों का आरोप लगाया है और उस पर रोक की मांग की है।

यह भी पढ़ें- 526 करोड़ वाला राफेल विमान 1670 करोड़ में खरीद, मोदी सरकार ने किया देश से धोखा: प्रमोद तिवारी

वकील एम एल शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई याचिका में डील को रद्द करने, एफआइआर दर्ज करने और कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है। याचिका में कहा गया है कि दो देशों के बीच हुई इस डील से भ्रष्टाचार हुआ है और ये रकम इन्हीं लोगों से वसूली जाए क्योंकि ये अनुच्छेद 253 के तहत संसद के माध्यम से नहीं की गई है।

यहां बताते चलें कि ग्वालियर में राफेल प्लेन आ भी चुके हैं। बीते काफी समय से मोदी सरकार इस मुद्दे को लेकर लगातार विपक्ष के हमले झेल रही है। कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने भी संसद में इस पर मोदी सरकार पर हमला बोला था।

यह भी पढ़ें- राफेल डील: मोदी सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस का प्रेसवार्ता अभियान शुरू, चिदंबरम बोले सार्वजनिक हो कीमत