सुप्रीम कोर्ट को मिले दो नए जज, प्रशांत मिश्रा व केवी विश्‍वनाथन को CJI ने दिलाई शपथ

जजों ने ली शपथ
जजों को शपथ दिलाते सीेजेआइ।

आरयू वेब टीम। सुप्रीम कोर्ट को शुक्रवार को दो नए जज मिले। भारत के प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ ने न्यायमूर्ति प्रशांत कुमार मिश्रा और वरिष्ठ वकील कल्पथी वेंकटरमण विश्‍वनाथन को उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश के तौर पर पद और गोपनियता की शपथ दिलाई। दो दिन पहले ही इन दो नामों की सिफारिश सुप्रीम कोर्ट कॉलिजियम ने केंद्र के पास भेजी थी।

जस्टिस दिनेश माहेश्‍वरी और एमआर शाह की सेवानिवृत्ति के बाद सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या 34 की स्वीकृत शक्ति से घटकर 32 हो गई थी। अब इन दोनों जजों के आने से शीर्ष अदालत में न्यायधीशों की संख्या फिर से अपनी स्वीकृत शक्ति के बराबर हो गई है।

वहीं बात करें केवी विश्‍वनाथन की तो केवी ने दो दशकों से अधिक समय तक सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस की है। जिसके बाद, उन्हें 2009 में सीनियर एडवोकेट के रूप में नामित किया गया था। विश्‍वनाथन, पूर्व अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल, संवैधानिक कानून, आपराधिक कानून, वाणिज्यिक कानून, दिवाला कानून और मध्यस्थता सहित विभिन्न विषयों पर मुखर होकर लड़े हैं। बार के एक प्रतिष्ठित सदस्य के रूप में उनके कद को सुप्रीम कोर्ट द्वारा कई मामलों में मान्यता दी गई है, जहां उन्हें न्याय मित्र के रूप में अदालत की सहायता के लिए नियुक्त किया गया था।

इसके अलावा आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश प्रशांत कुमार मिश्रा को 10 दिसंबर, 2009 को छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था। जिसके बाद उन्हें 13 अक्टूबर, 2021 को आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाया गया था। कॉलेजियम ने अपने प्रस्ताव में कहा कि भारत के सर्वोच्च न्यायालय की वर्तमान संरचना में छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय का कोई प्रतिनिधित्व नहीं है।

यह भी पढ़ें- कॉन्फ्रेंस में बोले CJI चंद्रचूड़, झूठी खबरों के दौर में सच हो गया पीड़ित

बता दें कि इससे पहले मोदी सरकार कैबिनेट में बड़ा बदलाव किया गया किरेन रिजिजु को कानून मंत्री पद से हटाकर अर्जुन राम मेघवाल  को नया कानून मंत्री पद सौंपा गया। वहीं पदभार संभलाते ही अर्जुन राम मेघवाल ने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट के दो नए न्यायाधीशों की नियुक्ति के बारे में जानकारी दी।

उन्होंने लिखा कि भारत के संविधान द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, भारत के माननीय राष्ट्रपति, भारत के माननीय मुख्य न्यायाधीश के साथ परामर्श के बाद, सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के रूप में न्यायमूर्ति प्रशांत कुमार मिश्रा और वरिष्ठ अधिवक्ता केवी विश्वनाथन को नियुक्त करते हुए प्रसन्नता हो रही है।

यह भी पढ़ें- जजों की नियुक्‍ति को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केन्‍द्र सरकार को लगाई फटकार