NEET परीक्षा स्थगित करने की नई याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने किया खारिज

नेशनल एलिजिबिलिटी

आरयू वेब टीम। कोरोना संकट के बीच सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आयोजित किए गए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेस टेस्ट (नीट) की परीक्षाओं को लेकर छात्रों का विरोध अभी खत्म नहीं हुआ है। इस बीच सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को परीक्षा को स्थगित करने की नई याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया है। इससे पहले परीक्षा के लिए पुनर्विचार याचिकाएं भी खारिज हो चुकी हैं। छात्रों की तरफ से दायर की गई इस याचिका में 13 सितंबर को होने वाले नीट 2020 की परीक्षा को स्थगित करने की मांग की गई थी। इसके अलावा उच्चतम न्यायालय ने समीक्षा याचिकाओं को भी खारिज कर दिया है।

पीठ ने कहा कि मेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए कोविड-19 महामारी के बीच नीट- स्नातक प्रवेश परीक्षा आयोजित करने के लिए अधिकारी सभी आवश्यक कदम उठाएंगे। पीठ ने समीक्षा याचिकाओं को खारिज करते हुए कहा, “क्षमा करें, हम मनोरंजन के लिए इच्छुक नहीं हैं।” पीठ ने जस्टिस आर एस रेड्डी और एम आर शाह को भी शामिल करते हुए कहा कि अधिकारियों ने परीक्षा आयोजित करने के लिए सभी व्यवस्थाएं की हैं। पीठ ने कहा, “अब सब कुछ बंद हो गया है, यहां तक कि समीक्षा भी खारिज कर दी गई है।”

यह भी पढ़ें- JEE व NEET की परीक्षा स्थगित करने की मांग कर रहे सपाईयों पर बर्बर लाठीचार्ज, अखिलेश ने बताया खूनी हमला

आपको बता दें कि जेईई मेंस परीक्षा 1 से 6 सितंबर को अपने शेड्यूल के मुताबिक आयोजित हो चुकी है। वहीं नीट परीक्षा 13 सितंबर को देशभर में आयोजित की जाएगी। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने नीट और जेईई की प्रत्यक्ष परीक्षा के आयोजन की अनुमति देने संबंधी 17 अगस्त के आदेश पर पुनर्विचार के लिए गैर-भाजपा शासित छह राज्यों के मंत्रियों की याचिका सहित सारी याचिकाएं शुक्रवार को खारिज कर दीं थी।

न्यायालय ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर जेईई (मुख्य) अप्रैल, 2020 और नीट-यूजी की सितंबर में होने वाली परीक्षाओं के कार्यक्रम में हस्तक्षेप करने से इंकार करते हुए 17 अगस्त को कहा था कि छात्रों का कीमती वर्ष बर्बाद नहीं किया जा सकता और जीवन चलते रहना है।

यह भी पढ़ें- #NEETJEE: परीक्षा स्‍थागित कराने पर अड़े छात्रों ने #ProtestAgainstExamsInCOVID के साथ कर डाले लाखों Tweet-Retweet, जानें क्‍या है पूरा मामला