कोरोना संक्रमित भाजपा सांसद रीता बहुगुणा की बिगड़ी तबियत, PGI से की गईं मेदांता रिफर

रीता बहुगुणा
रीता बहुगुणा जोशी। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। कोरोना वायरस लगातार लोगों को अपनी चपेट में लेता जा रहा है। वहीं कोरोना संक्रमण की जद में आईं भाजपा सांसद प्रोफेसर रीता बहुगुणा जोशी की तबीयत बुधवार को अचानक बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें पीजीआइ से शाम चार बजे एयर एम्बुलेंस से गुड़गांव स्थित मेदांता भेज दिया गया। उनके पति पीसी जोशी पहले से मेदांता में भर्ती हैं। इसके अलावा बहू ऋचा और पोती को भी मेदांता में शिफ्ट किया जा रहा है।

रीता बहुगुणा जोशी को मंगलवार रात से सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। बताया जा रहा है कि रीता बहुगुणा कि तबियत बिगड़ गयी थी जिसके बाद परिजनों की सलाह पर उन्होंने डाक्टरों से खुद को मेदांता रिफर करने की मांग की। जिसके बाद उन्हें शाम को एयर एम्बुलेंस से मेदांता रिफर कर दिया गया।

यह भी पढ़ें- मुलायम व अखिलेश के करीबी सपा नेता एसआरएस यादव की PGI में कोरोना से मौत

इस संबंध में पीजीआइ के निदेशक प्रो. आरके धीमान ने मीडिया को बताया कि शाम करीब साढ़े छह बजे उन्हें एयर एम्बुलेंस से मेदांता भेजा गया। उनके रात दिल्ली पहुंचने की संभावना है। उन्होंने बताया कि कल रात में रीता जोशी को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी।

यह भी पढ़ें- जानें योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह के कोरोना पॉजिटिव मिलनें पर प्रयागराज में क्यों मचा हड़कंप

गौरतलब है कि गुरुवार को भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी कोरोना संक्रमित पाई गई। कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें लखनऊ एसजीपीजीआइ में भर्ती कराया गया था। भाजपा नेता ने इसकी जानकारी देते हुए बताया था कि उनके गले में दिक्कत और हल्का बुखार होंने के चलते अपना कोरोना टेस्ट करवाया था, जिसकी रिपोर्ट पजिटिव आई है। जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद डॉक्‍टरों की सलाह पर वह एसजीपीजीआइ में भर्ती हो गई थी।

24 घंटे में सामने आए 6711 नए मामले

वहीं प्रदेश में कोरोना की स्थिति पर बात की जाए तो, उत्तर प्रदेश में लगातार दूसरे दिन बुधवार को छह हजार से अधिक केस सामने आए हैं। बीते 24 घंटे में राज्य में 6711 नए मामले बढ़े हैं। इसके बाद एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 64,028 हो गई है। वहीं, इस दौरान 66 और संक्रमितों की जान गई। अब तक राज्य में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 4112 पहुंच चुका है।

यूपी में अब तक 2,85,341 केस सामने आ चुके हैं। इनमें से 2,16,901 लोग ठीक हो चुके हैं। राज्य के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में तेजी से सुधार हो रहा है। बीते 24 घंटे में 5731 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। राज्य का रिकवरी का प्रतिशत 76.09 है।

यह भी पढ़ें- IAS अफसर सुशील कुमार की लखनऊ में कोरोना से मौत