IAS अफसर सुशील कुमार की लखनऊ में कोरोना से मौत

कोरोना से मौत
आइएएस अफसर सुशील कुमार मौर्य। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। यूपी में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच लखनऊ के पीजीआइ में सोमवार सुबह आइएएस सुशील कुमार मौर्य (53) की कोरोना से मौत हो गई है। सुशील कुमार मौर्य भाषा विभाग में विशेष सचिव थे। इससे पहले वह बस्ती में कलेक्टर और सहकारिता व एबीसी ब्रांच में विशेष सचिव रह चुके हैं।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार उनकी तबीयत बिगड़ने पर 20 अगस्त को उन्‍हें संजय गांधी पीजीआइ की इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया था। जहां पर उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कोविड हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया। सुशील कुमार मौर्य 22 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव हुए थे। उनके साथ पत्‍नी और बेटी को भी कोरोना हुआ था। पत्‍नी अभी संक्रमित हैं, जबकि बेटी की रिपोर्ट कोरोना निगेटिव है।

यह भी पढ़ें- सपा नेता व पूर्व मंत्री की KGMU में कोरोना से मौत

बता दें कि आईएएस सुशील कुमार मौर्य मूलरूप से जौनपुर के निवासी थे। 1994 बैच के पीसीएस अफसर तथा 2010 बैच के आइएएस अधिकारी थे। मैनपुरी, सुल्तानपुर, बलिया, गाजीपुर आदि जिलों में एसडीएम, एडीएम, सीडीओ आदि पदों पर सेवाएं दे चुके हैं।

इससे पहले यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 6777 नए मामलों के साथ प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या अब दो लाख 66 हजार 283 हो गई है। राज्य में इलाज के बाद ठीक हो चुके लोगों की संख्या अब दो लाख के आंकड़े को पार कर गई है।

यह भी पढ़ें- योगी सरकार की कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण कि कोरोना से PGI में मौत