सोमनाथ चटर्जी के निधन पर राष्‍ट्रपति, पीएम व राहुल समेत तमाम दिग्‍गजों ने जताया शोक

सोमनाथ चटर्जी का निधन
सोमनाथ चटर्जी। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। 

सोमवार को पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी के निधन की बात पता चलते ही लाखों आम लोगों के अलावा राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी सहित देश के तमाम दिग्‍गजों ने इस पर अफसोस जताया है।

आज राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष तथा सदन में अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराने वाले वरिष्ठ सांसद सोमनाथ चटर्जी के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ। बंगाल और पूरे भारत ने एक संवेदनशील लोक सेवक खो दिया है। उनके परिवार और अनगिनत चाहने वालों के प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं।

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व लोकसभा स्पीकर सोमनाथ चटर्जी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “श्री सोमनाथ चटर्जी भारतीय राजनीति के दिग्गज थे। उन्होंने संसदीय लोकतंत्र को समृद्ध किया तथा गरीबों व कुचलों के कल्याण हेतु सशक्त आवाज बने रहे। उनके निधन से दुःखी हूं। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार तथा समर्थकों के साथ हैं।

यह भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री अनिल माधव का निधन, मोदी ने बताया बड़ी क्षति

इसके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शोक व्यक्‍त करते हुए कहा कि वह एक संस्थान थे और पार्टी लाइन से हटकर सभी सांसदों के मन में उनके लिए अपार सम्मान था। इस दुख के समय में उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी सोमनाथ चटर्जी के निधन पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि यह खबर सुनकर बेहद दुखी हूं। उन्हें लोकसभा के सबसे महानतम स्पीकर की श्रेणी में हमेशा याद रखा जाएगा।

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने संवेदना व्‍यक्‍त कर हुए कहा कि पूर्व लोकसभा स्पीकर सोमनाथ चटर्जी के निधन की खबर दुखद है। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं। यह एक बड़ी क्षति है।

यह भी पढ़ें- नहीं रहें लोकसभा के पूर्व स्पीकर सोमनाथ चटर्जी, कोलकाता के एक अस्‍पताल में ली अंतिम सांस