आरयू वेब टीम।
केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री अनिल माधव,(60) दवे का आज निधन हो गया। बताया जा रहा है कि माधव पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। सुबह उन्हें बेचैनी की शिकायत होने के कारण परिवार वाले उन्हें एम्स ले गए। जहां उनका निधन हो गया। प्रधानमंत्री ने ट्वीट के माध्यम से शोक जताते हुए इसे बड़ी क्षति बताया है।
यह भी पढ़ें- दिल का दौरा पड़ने से सांसद ई अहमद का निधन, बजट सत्र के दौरान बिगड़ी थी तबियत
माधव के निधन की जानकारी सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑफिसियल ट्वीटर अकांउट के माध्यम से दी। पीएम ने ट्वीटर में लिखा कि वन एवं पर्यावरण मंत्री अनिल माधव दवे नहीं रहे।
मोदी ने एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए लिखा, मेरे दोस्त और एक बहुत ही सम्मानित सहयोगी के अचानक निधन से बिल्कुल चौंक गया, पर्यावरण मंत्री अनिल माधव दवे जी के लिए मेरी संवेदना।
यह भी पढ़ें- नहीं रहे यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री राम नरेश यादव, पीजीआई में ली अंतिम सांस
शोक जताते हुए पीएम मोदी ने लिखा कि, अनिल माधव दवे जी को एक समर्पित जन सेवक के रूप में याद किया जाएगा। वह पर्यावरण के संरक्षण के प्रति बहुत ही भावुक थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे लिखा, मैं अनिल माधव दवे जी के साथ कल शाम देर तक, प्रमुख नीतिगत मुद्दों पर चर्चा कर रहा था। उनका जाना मेरे लिए व्यक्तिगत नुकसान है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दवे वर्ष 2009 से राज्यसभा के सदस्य होने के साथ ही दवे एक अच्छे पर्यावरणविद थे। उन्होंने नर्मदा नदी को लेकर मुहिम भी चलाई। भोपाल में अपने घर का नाम भी उन्होंने नदी का घर रखा है, जिसे लोगों के लिए एक संग्राहलय के रूप में खोला दिया गया है।