नहीं रहें लोकसभा के पूर्व स्पीकर सोमनाथ चटर्जी, कोलकाता के अस्‍पताल में ली अंतिम सांस

सोमनाथ चटर्जी
सोमनाथ चटर्जी। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। 

लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी का सोमवार को कोलकाता के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया है। उन्‍हें दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था, हालत बिगड़ने के बाद वेंटिलेटर पर रखा गया था। जहां सुबह करीब सवा आठ बजे 89 वर्षीय सोमनाथ चटर्जी ने अंतिम सांस ली। वहीं दिग्‍गज नेता के निधन की खबर लगते ही उनके लाखों समर्थकों और प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ पड़ी।

मिली जानकारी के अनुसार रविवार की रात को डॉक्टरों ने कहा था कि उनकी हालत ‘स्थिर’ है, लेकिन सोमवार की सुबह उनका निधन हो गया। यह जानकारी  निजी अस्पताल के एक अधिकारी ने दी। आज उनकी डायलिसिस की जा रही थी।

यह भी पढ़ें- मरीन बीच पर दफनाए गए करुणानिधि, लाखों लोगों के साथ देश के दिग्गाजों ने दी अंतिम विदाई

इस दौरान एक डॉक्टर ने कहा था कि ऐसे मामलों में कई बार हृदय काम करना बंद कर देता है। चटर्जी को शनिवार की सुबह दिल का हल्का दौरा पड़ा था, लेकिन बाद में वह उससे उबर गये थे। उन्हें आइसीसीयू में रखा गया था और उनका उपचार कर रहे डॉक्टरों का कहना था कि उन पर दवाओं का असर हो रहा है।

यह भी पढ़ें- मोदी सरकार के खिलाफ अब माकपा ने दिया अविश्‍वास प्रस्ताव का नोटिस

बता दें कि 89 वर्षीय चटर्जी किडनी संबंधी समस्या से पीड़ित थे। उन्हें गत मंगलवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पिछले महीने पूर्व लोकसभा अध्यक्ष को मस्तिष्क घात हुआ था।

यह भी पढ़ें- सोमनाथ चटर्जी के निधन पर राष्‍ट्रपति, पीएम व राहुल समेत तमाम दिग्‍गजों ने जताया शोक

जानें सोमनाथ चटर्जी से जुड़ी खास बातें

लगातार 10 बार लोकसभा के सांसद रहे सोमनाथ चटर्जी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की केंद्रीय समिति के सदस्य भी रह चुके थे। वह वर्ष 2004 से 2009 के बीच लोकसभा के अध्यक्ष रहे, हालांकि, उनकी पार्टी के संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए-1) सरकार से समर्थन वापस लेने के बाद लोकसभा अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने से उनके इंकार करने के बाद वर्ष 2008 में उन्हें माकपा से निष्कासित कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें- नहीं रही तमिलनाडु की अम्‍मा, अपोलो अस्‍पताल में रात 11:30 बजे निधन