चुनाव बाद योगी सरकार ने बदले अयोध्‍या, मथुरा, आगरा, रामपुर, कानपुर व जौनपुर समेत 15 जिलों के कप्‍तान, 25 IPS अफसरों का हुआ तबादला, देखें पूरी लिस्‍ट

आइपीएस अफसरों का तबादला

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। लोकसभा चुनाव का परिणाम आ जाने के बाद अब उत्‍तर प्रदेश की योगी सरकार ने लंबें समय से एक ही जगह जमे अफसरों का तबादला करना शुरू कर दिया है। शुक्रवार की देर रात इसकी शुरूआत करते हुए सरकार ने उत्‍तर प्रदेश के कुल 25 आइपीएस अफसरों का तबादला कर दिया है। जिसमेंं कुल 15 जिलों के पुलिस कप्‍तान की कुर्सी बदल गयी है।

तबादले की इस आंधी में मुरादाबाद, आगरा, अयोध्‍या व मथुरा के एसएसपी के अलावा जौनपुर, बलरामपुर, सुल्‍तानपुर, फतेहपुर, औरैया, रामपुर, मऊ, फिरोजाबाद, मिर्जापुर, देवरिया व कानपुर देहात के एसएपी का भी ट्रांसफर कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- अब इटावा, जौनपुर, उन्‍नाव सहित इन 13 जिलों के कप्‍तान, IG अयोध्‍या, DIG आजमगढ़ समेत 28 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर, देखें सूची

इसके अलावा एसएसपी एसटीएफ, लखनऊ की अहम कुर्सी की जिम्‍मेदारी एसएसपी मथुरा रहे सत्‍यार्थ अनिरूद्ध पंकज को दी गयी है, जबकि उनकी जगह पर पीएसी की 26वीं वाहिनी गोरखपुर में बतौर सेनानायक के पद पर तैनात रहे शलभ माथुर को एसएसपी मथुरा बनाया गया है।

यह भी पढ़ें- बरेली-कानपुर जोन के ADG व मेरठ, प्रयागराज, अमेठी, आजमगढ़ सहित नौ जिलों के कप्‍तान समेत 15 IPS का हुआ तबादला, देखें लिस्‍ट

वहीं प्रमोशन के बाद मुरादाबाद में बतौर पुलिस उप महानिरीक्षक के पद पर तैनात रहे जे रविंद्र गौड़ को अब डीआइजी एसआइटी, लखनऊ के पद पर भेजा गया है। इसी क्रम में एसएसपी आगरा अमित पाठक को एसएसपी मुरादाबाद व एसएसपी अयोध्‍या जोगेन्‍दर कुमार एसएसपी आगरा की जिम्‍मेदारी दी गयी है।

नीचें देखें 25 आइपीएस की पूरी लिस्‍ट किस अफसर को कहां मिली तैनात-

25 आइपीएस

यह भी पढ़ें- दर्जनों ADM, सिटी मजिस्‍ट्रेट समेत यूपी में 107 PCS अफसरों का तबादला, देखें पूरी लिस्‍ट

25 आइपीएस

यह भी पढ़ें- शिक्षा विभाग के अफसरों समेत यूपी में नौ IAS अधिकारियों का तबादला, यशवंत राव बने मुरादाबाद के कमिश्‍नर