बारिश ने बढ़ाई ठंड, मौसम विभाग ने कहा, अभी नहीं मिलेगी राहत, ठंड से प्रभावित लोगों के लिए CM ने दिए जरुरी निर्देश

मौसम विभाग
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। राजधानी लखनऊ समेत यूपी के कई हिस्सों में बुधवार शाम से लगातार व रुक-रुक कर बारिश हो रही है। वहीं बारिश के बाद बढ़ी ठंड को देखते हुए गुरुवार को मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए है। साथ ही बारिश से प्रभावित लोगों के लिए राहत की व्‍यवस्‍था करने को कहा है। दूसरी ओर मौसम विभाग ने अभी बारिश व ठंड से राहत नहीं मिलने की बात कही है।

मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार दिनभर प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश होगी। इनमें पश्चिम उत्तर प्रदेश से लेकर पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिले शामिल हैं।

वहीं बारिश को देखते हुए मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रभावित क्षेत्रों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अपने इलाके में ठंड और बारिश से प्रभावित लोगों को तत्काल राहत की व्यवस्था करें। मुख्‍यमंत्री ने कहा है कि आश्रय गृहों में अलाव और कंबल की उपलब्धता सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़ें- #UPTET2019: परीक्षा संपन्न, मैथ ने घुमाया तो प्रश्‍नों मे दिखी राजनीतिक मुद्दों की झलक, बारिश व ट्रैफिक से भी परेशान हुए परीक्षार्थी

बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार लखनऊ, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, अमरोहा, बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, अलीगढ़, आगरा, मथुरा, गोरखपुर, महाराजगंज और इनके आसपास के जिलों में गुरुवार दिनभर बारिश होने का अनुमान जताया है।

वहीं मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता के मुताबिक बारिश का ये सिलसिला पूरे प्रदेश में जारी रह सकता है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण मौसम का ये बदलाव अगले तीन से चार दिनों तक जारी रह सकता है। 18 जनवरी से मौसम साफ होना शुरू होगा। 19 जनवरी को भी मौसम साफ रहेगा लेकिन, उसके बाद फिर से इसमें बदलाव देखने को मिल सकता है।

यह भी पढ़ें- ठंड से जा रही जानें, योगी सरकार को परवाह नहीं: राजेंद्र चौधरी

कमोबेश जनवरी महीने का बाकी समय मिला-जुला बारिश के साथ ही गुजरने वाला है। बारिश और बादलों का ये दौर 17 जनवरी तक अनवरत चलता रहेगा। 18 और 19 जनवरी को मौसम खुल जायेगा। इन दोनों दिन फिर से कोहरा छा सकता है, लेकिन, 20 जनवरी से फिर मौसम के बिगड़ने के संकेत हैं।

यह भी पढ़ें- बारिश से बढ़ी ठंड तो मुख्यमंत्री ने जनता से कहा, रखें अपना ख्याल, अधिकारियों को ये निर्देश भी दिए