दमदार पुलिस अफसरों की तैनाती से अपराधियों में खौफ: भाजपा

फैमिली ड्रॉमा
डा. चन्द्रमोहन, प्रदेश प्रवक्ता भाजपा।

आरयू ब्‍यूरो,

लखनऊ। कानून-व्‍यवस्‍था को लेकर विरोधियों के हमले झेल रही भाजपा ने आज अपनी उपलब्धियां गिनाई हैं। बीजेपी के प्रदेश प्रवक्‍ता ने कहा कि यूपी में सत्ता संभालने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश को अपराधी मुक्त करने का जो संकल्प लिया था उसकी झलक अब दिखने लगी है। प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद जिस तरह से सक्षम और दमदार पुलिस अफसरों की तैनाती की गई उसने अपराधियों में खौफ पैदा कर दिया है।

भाजपा कार्यालय पर पत्रकारों से बात करते हुए प्रदेश प्रक्वता डा. चन्द्रमोहन ने कहा कि मुजफ्फरनगर में जिस तरह पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी को पुलिस ने मार गिराया और उसके बाद स्थानीय लोगों ने जिस तरह से एसएसपी अनंतदेव को कंधे पर उठाकर जश्न मनाया उससे यह साबित होता है कि भाजपा सरकार में जनता का विश्वास पुलिस पर बढ़ा है।

यह भी पढ़ें- अखिलेश के मुलायम की बेइज्‍जती करने से सपा छोड़ रहे वरिष्‍ठ नेता: भाजपा

यूपी पुलिस भी अब जनता के विश्वास को और मजबूत करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है। यही वजह है कि अपराध के लिए कुख्यात रहे मुजफ्फरनगर, शामली, मेरठ, बिजनौर, मथुरा, आजमगढ़ जैसे कई जिलों में पुलिस ने आतंक का पर्याय बन चुके एक दर्जन से अधिक अपराधियों को मुठभेड़ में मार गिराया है।

प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्रमोहन ने कहा कि पुलिस की इस सख्त कार्रवाई से अपराधियों में पहली बार खौफ पैदा हुआ है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर हर जिले की पुलिस ने अपने इलाके के टॉप टेन अपराधियों की सूची बनाई है। इसी के आधार पर इनको पकड़ने का अभियान शुरू किया गया है। डकैतों के लिए कुख्यात रहा बुंदेलखंड के इलाके में यूपी पुलिस की सख्ती से पिछले एक महीने के दौरान दो बड़े इनामी डकैत पुलिस की गिरफ्त में आए हैं।

यह भी पढ़ें- कानून-व्‍यवस्‍था सुधारने के दावे के साथ कई शहरों के 244 डिप्‍टी SP का ट्रांसफर, देखें लिस्ट

प्रदेश प्रवक्‍ता ने आगे दावा किया कि भाजपा सरकार के लिए जनता की सुरक्षा पहली प्राथमिकता है। इसके लिए मुख्यमंत्री  ने पुलिस व्यवस्था में सुधार के लिए किये जा रहे कार्यों की मॉनीटरिंग के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की है। इसमें एडीजी से लेकर आइजी स्तर तक के अधिकारी शामिल हैं। इन प्रभावी कदमों से अब वह दिन दूर नहीं जब अपना यूपी पूरी तरह से अपराध मुक्त प्रदेश के रूप में दिखाई देगा।

यह भी पढ़ें- गोरखपुर पहुंचकर भावुक हुए योगी, कहा दोषियों के खिलाफ हुई कार्रवाई बनेगी मिसाल