अखिलेश के मुलायम की बेइज्‍जती करने से सपा छोड़ रहे वरिष्‍ठ नेता: भाजपा

फैमिली ड्रॉमा
डा. चन्द्रमोहन, प्रदेश प्रवक्ता भाजपा।

आरयू ब्‍यूरो,

लखनऊ। अखिलेश के योगी सरकार में माफियाओं के होने वाले बयान और सपा के वरिष्‍ठ नेताओं के लगातार पार्टी छोड़ने पर आज भारतीय जनता पार्टी ने सपा मुखिया पर जमकर निशाना साधा है। भाजपा ने कहा कि अखिलेश यादव के संरक्षण में सपा के कार्यकर्ताओं की अराजकता में कोई कमी नहीं आई है। इसी अराजकता के कारण प्रदेश की जनता ने सपा को विधानसभा चुनाव में करारी हार देकर सबक सिखाया था, इसके बावजूद अखिलेश यादव कुछ सीखने को तैयार नहीं है।

यह भी पढ़ें- ‘नमामि गंगे यात्रा’ का शुभारंभ कर बोले योगी, अविरल और निर्मल होकर रहेगी गंगा

भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रदेश प्रवक्‍ता डा0 चन्द्रमोहन ने कहा कि बुधवार को फैजाबाद में रैली करने जा रहे अखिलेश यादव का काफिला जिस तरह से अहमदपुर टोल प्लाजा पर बिना टोल टैक्स दिए निकला उससे यह साबित होता है कि सपा केवल अराजकता करने वालों की पार्टी ही बनकर रह गई है। यही वजह है कि राजनीतिक रूप से परिपक्व, गरिमामयी व्यक्तितत्व वाले नेता सपा में घुटन महसूस कर रहे हैं। अखिलेश यादव जिस तरह से अपने पिता मुलायम सिंह यादव की सरेआम बेज्जती कर रहे हैं यह दर्शाता है कि उनमें राजनीतिक अपरिपक्वता तो है ही साथ में सामान्य शिष्टाचार की भी भारी कमी है।

यह भी पढ़ें- अखिलेश ने योगी से पूछा अब कौन चला रहा थाना, भू-माफियाओं के भाजपा में जाने का लगाया आरोप

प्रदेश प्रवक्ता ने दावा किया कि यही वजह है कि मुलायम सिंह यादव के साथ समाजवादी आंदोलन खड़ा करने वाले वरिष्ठ नेता एक-एक करके सपा छोड़ रहे है। इस तरह यह पार्टी अब केवल बवालियों, हुड़दंगियों, भूमाफियाओं, अपराधियों का एक समूह बनती जा रही है। पिछले दिनों आजमगढ़ में तीन दर्जन से अधिक लोगों की जान लेने वाली जहरीली शराब कांड का मुख्य आरोपी सपा नेता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्रदेश का शायद ही कोई ऐसा जिला हो जहां सपा नेताओं ने जमीनों पर कब्जा न किया हो।

यह भी पढ़ें-  सपा, बसपा के तीन पूर्व MLC भाजपा में शामिल, बुक्‍कल नवाब ने कहा सपा में कार्यकर्ताओं के साथ होता है अन्‍याय