‘नमामि गंगे यात्रा’ का शुभारंभ कर बोले योगी, अविरल और निर्मल होकर रहेगी गंगा

नमामि गंगे
कार्यक्रम में बोलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।

आरयू ब्‍यूरो,

लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज ‘नमामि गंगे जागृति यात्रा’ को हरी झंडी दिखाकर यात्रा का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद मुख्‍यमंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि केवल गंगा मैय्या कहने से काम नहीं चलने वाला यदि गंगा मैय्या का आदर करना है तो इस बात का ख्‍याल रखना होगा कि गंगा के अंदर कोई गंदगी न गिराए। उन्‍होंने कहा कि प्राचीन सभ्यता को जीवित रखने के लिए गंगा की अविरलता बहुत जरूरी है।

नमामि गंगे

सीएम आवास पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि गंगा की अविरलता निर्मलता होकर रहेगी। हम इसको पूरी प्रतिबधता के साथ के दोहराते हुए आश्‍वस्‍त करना चाहते हैं कि उत्‍तर प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशन और मार्ग दर्शन में पूरी प्रतिबधता के साथ अपने संकल्‍प को निभाते हुए उसको क्रियान्वित करने का कार्य करेगी।

यह भी पढ़ें- नीतीश का मोदी पर तंज, कहा बनारस में मां गंगा पूछ रही आखिर कहां गया उसका बेटा

साथ ही इस यात्रा के विषय में बताते हुए योगी ने कहा कि यह यात्रा 11 अगस्‍त को हरिद्वार हर की पैड़ी पहुंचेगी, जहां उत्तराखंड के सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसके बाद यह यात्रा उत्तर प्रदेश के जिन-जिन जिलों में जाएगी वहां के मंत्री मुख्य अतिथि होंगे। यह यात्रा गंगा के किनारे बसे 25 जिलों के 108 ब्लॉक में जाएगी।

यह भी पढ़ें- गुड न्‍यूज: योगी की एक योजना से सड़क दुर्घटनाओं में आएगी कमी, युवाओं को मिलेगा रोजगार

लोगों को जागरूक करना होगा यात्रा का उद्देश्‍य

इस यात्रा का मुख्‍य उद्देश्‍य गंगा नदी में गंदा पानी व गंदगी न फेंकने के लिए ग्रामीणों को जागरूक करने, गांव के लोगों को खुले में शौच से होने वाले दुष्प्रभावों के विषय में जानकारी देंने, घरों में शौचालय के निर्माण के लिए जागरूक करने, गंगा के तटवर्ती इलाकों में बहने वाले गंदे नालों के गंगा नदी में गिरने से जल प्रदूषण व उसके नुकसान के बारे में विस्तार से बताने के लिए नमामि गंगे योजना की मूल भावना को आम लोगों को बताने के लिए नुक्कड़ नाटक आदि कराए जाएंगे।

यह भी पढ़ें- नोटबंदी के बाद पहली बार वाराणसी पहुंचे मोदी, मनमोहन सिंह व राहुल गांधी पर बोला हमला

कार्यक्रम में मंत्री सुरेश खन्ना, चिदानंद सरस्वती, मंत्री आशुतोष टंडन, अनिल राजभर, डीजी होमगार्ड सूर्य शुक्ला मौजूद ‌हैं। इस अवसर पर होमगार्ड की टुकड़ी ने योगी आदित्यनाथ को गार्ड ऑफ ऑनर दिया।