आरयू ब्यूरो
वाराणसी। नोटबंदी के बाद आज पहली बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। 1000 और 500 रुपये के नोट बंद किये जाने को लेकर गंभीर आरोप झेल रहे प्रधानमंत्री ने आज कांग्रेस नेताओं पर जमकर हमला बोला।
पहले पता नहीं चलता था पैकेट में क्या है
इस दौरान उनके निशाने पर खासकर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी रहे। मोदी ने कहा उनके बोलने से भूकंप नहीं आने वाला, वह कांग्रेस के युवा नेता हैं, अभी बोलना सीख रहे हैं। उनके भाषण देने से मुझे खुशी होती है। पहले तो पता ही नहीं चलता था कि इस पैकेट में क्या है, लेकिन अब समझा आ रहा है।
मनमोहन सिंह पर हमला बोलते हुए पीएम ने कहा कि वह देश के प्रधानमंत्री रहे हैं, वित्त मंत्री रहे हैं। देश की अर्थव्यवस्था से जुड़ी कोर कमेटी में भी रहे। अब वह कह रहे हैं कि देश कैशलेस कैसे होगा, यहां कि 50 प्रतिशत जनता गरीब है। एक बार फिर प्रधानमंत्री ने कांग्रेस के लंबे शासनकाल की ओर इशारा करते हुए कहा कि मै उनसे पूछता हूं कि वह मेरा रिपोर्ट कार्ड बता रहे हैं या फिर अपना। देश की 50 प्रतिशत गरीब जनता के लिए मैं जिम्मेदार हूं या वो हैं। देश की ये हालत सिर्फ उनकी गलत नीतियों की वजह से हुई है।
पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम पर भी बरसे
इस दौरान उन्होंने पूर्व वित्त मंत्री पी चिंदबरम पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वह कहते हैं कि कैशलेस संभव नहीं देश के 50 प्रतिशत गांवों में बिजली नहीं है। आखिर यह स्थिति मेरी वजह से तो नहीं हुई है।
नोटबंदी का पक्ष लेते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि मैने देश की सफाई का जिम्मा उठाया है, जो तमाम कठिनाईयों के बाद भी पूरा होगा। देश की जनता पेरशानियां झेलकर भी उनके साथ है, भोलेनाथ का आर्शिवाद उनके साथ है, लेकिन देश के कुछ राजनेता हिम्मत के साथ बेईमानों के साथ खड़े हो गए हैं। देशभर में लोगों का कालाधन व काला मन सामने आ रहा है।
प्रधानमंत्री ने आज अपने संसदीय क्षेत्र में महामना मदन मोहन मालवीय कैंसर अस्पताल, अत्याधुनिक शताब्दी सुपर स्पेशियलिटी सेंटर का शिलान्यास करने के साथ ही कपड़ा मंत्रालय के ट्रेड फसिलेशन सेंटर और क्राफ्टस म्यूजियम का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने स्कूली बच्चों से भी मुलाकात की।
आज सुबह प्रधानमंत्री विशेष विमान से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे। जहां यूपी के कैबिनेट मंत्री ब्रम्हशंकर त्रिपाठी समेत भाजपा के दूसरे नेताओं और अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। जिसके बाद प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर से बीएचयू में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे।