‘लच्‍छेदार भाषण से जनता का पेट भरना चाहते हैं मोदी’

kisan adhikar rally
किसान अधिकार रैली में उमड़ी लोगों की भीड़।

आरयू ब्‍यूरो

लखन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लच्छेदार भाषण से ही देश की जनता का पेट भरने के साथ ही उसे खुश करना चाहते है, लगता है कि वह भूल गए है कि पेट भाषणबाजी से नहीं भरता। विदेशों से 100 दिन में कालाधन लाने का देश की जनता को सपना दिखाकर सत्‍ता में आई मोदी सरकार इसमें पूरी तरह से असफल रही। दूसरी ओर नोटबंदी करके भ्रष्टाचार और कालाधन पर अंकुश लगाने के नाम पर किसानों और मजदूरों को बर्बाद कर दिया। यह बातें आज राष्‍ट्रीय लोकदल के अध्‍यक्ष चौधरी अजीत सिंह ने मुजफ्फरनगर में आयोजित एक रैली में कही।

पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 114 वीं जयंती की पूर्व संध्‍या पर चरथावल में आयोजित ‘किसान अधिकार रैली’ मे उन्‍होंने आगे कहा कि बीजेपी के केन्‍द्र की सत्‍ता में आने के बाद से लगातार यूपी में दंगे हो रहे है। बीजेपी को देश के विकास, किसान, मजदूर और शोषित समाज से कोई मतलब नहीं है। वह सिर्फ दंगा कराना जानती है। धर्म और सम्‍प्रदाय के नाम पर बटकर कमजोर हुए किसानों को विकास के लिए एक होना होगा।

kisan adhikar rally
किसान अधिकार रैली में जुटे दिग्‍गज।

रैली को सम्बोधित करते हुये रालोद महासचिव जयन्त चौधरी ने कहा कि देश के संसाधनों पर पहला हक किसानों और जवानों का है। जिसे केन्द्र सरकार देना नहीं चाहती। मोदी सरकार ने देश के दो करोड़ नौजवानों को रोजगार देने का वादा किया था लेकिन उसे पूरा नहीं किया।

इस दौरान रैली में जुटे हजारों लोगो को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार, जदयू के पूर्व अध्यक्ष व सांसद शरद यादव, राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व सांसद जयन्त चौधरी, जदयू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी व तृणमूल कांग्रेस से राज्यसभा सदस्य मोहम्‍मद नदीम उल हक समेत अन्‍य वक्‍ताओं ने संबोधित किया।