JDU की नहीं बनीं भाजपा से बात, यूपी में अकेली ही लड़ेगी चुनाव, केसी त्यागी ने की घोषणा

केसी त्‍यागी

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) अब यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने जा रही है। जदयू केंद्र में एनडीए की सहयोगी है, जबकि बिहार में जदयू ने भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था, लेकिन यूपी में उसकी भाजपा के साथ बात बन नहीं पायी, इसलिए अब उसने अकेले विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है।

यह भी पढ़ें- अब संजय राउत ने कहा, यूपी विधानसभा में सौ सीटों पर उम्‍मीदवार उतारेगी शिवसेना

वहीं इस बात की जानकारी मंगलवार को लखनऊ में प्रेसवार्ता कर जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने दी। इस दौरान उन्होंने उन्नाव रेप पीड़िता को लेकर बड़ा बयान दिया। केसी त्यागी ने कहा कि उन्नाव रेप कांड की पीड़िता की मां का निर्विरोध निर्वाचन होना चाहिए। वह जो नारी अस्मिता की लड़ाई लड़ रही हैं, उसको आगे बढ़ाना चाहिये।

बताते चलें कि उन्‍नाव रेप पीडि़ता की मां पर भरोसा जताते हुए जहां प्रियंका गांधी ने उन्‍हें कांग्रेस का टिकट दिया है। वहीं अखिलेश यादव ने उनके विरोध में कोई भी उम्‍मीदवार नहीं उतारने का ऐलान किया है।

यह भी पढ़ें- प्रियंका ने जारी की 50 महिलाओं समेत कांग्रेस के 125 उम्‍मीदवारों की पहली लिस्‍ट, उन्‍नाव समेत कई जिलों के पीड़ित परिवारों पर जताया भरोसा

केसी त्यागी ने जदयू के प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि भाजपा ने अपना दल और निषाद पार्टी से गठबंधन किया, लेकिन हमें नहीं शामिल किया। इसके चलते अब हमने यूपी में अकेले ही चुनाव लड़ने का फैसला किया है। जदयू यूपी प्रभारी केसी त्यागी ने आगे कहा कि पार्टी प्रत्याशियों की घोषणा बैठक के बाद की जायेगी।

माना जा रहा है कि जदयू पार्टी प्रत्याशियों की सूची तैयार कर रही है, जिसकी घोषणा जल्द ही की जायेगी। गौरतलब है कि जदयू की नजर बिहार से सटे यूपी के सीमावर्ती विधानसभा क्षेत्रों पर है। इसके साथ ही पार्टी सभी समुदायों की भावनाओं और अपने जनाधार को ध्यान में रखते हुए अपना प्रत्याशी घोषित करने की तैयारी कर रही है।

यह भी पढ़ें- UP विधानसभा चुनाव के लिए AAP ने जारी की 150 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, आप भी देखें